धौलपुर. बाड़ी डांग क्षेत्र के बिशन गिरी बाबा के जंगल के साथ राम सागर (Tiger Spotted in Dholpur) बांध, नादरौली और चपटापुर में इलाके में टाइगर का मूवमेंट देखा गया है. एक ग्रामीण का दिन में टाइगर से आमना-सामना भी हो चुका है. जिसके बाद से गांव में डर का माहौल है.
ग्रामीण रामलाल पुत्र रामफल मीणा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह खेत की ओर जा रहा था. रामसागर की ओर जाने वाले नाले से गुजरने के दौरान अचानक टाइगर उसके सामना आ गया. उसने भागकर जान बचाई. बाद में जब ग्रामीणों को लेकर वह मौके पर पहुंचा तो टाइगर वहां नहीं था. टाइगर के पद चिह्न पूरे नाले और खेतों के आसपास बने हुए हैं. अन्य ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में टाइगर की दहाड़ सुनाई देती है. ऐसे में वो अपने घरों से रात के समय बाहर नहीं निकल रहे.
पढ़ें. करौली के जंगलों से धौलपुर में पहुंचा टाइगर, बाघों की संख्या हुई चार
टिपानिया ग्रामीणों का कहना है समस्या मौजूदा वक्त में खेतों में खड़ी फसल की रखवाली को लेकर है. आवारा जानवरों से फसल को बचाने के लिए ग्रामीण रात भर पहरेदारी करते हैं. लेकिन टाइगर के मूवमेंट से ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. क्षेत्रीय वन अधिकारी अमर लाल मीणा ने बताया डांग क्षेत्र में टाइगर का मूवमेंट देखा गया है. वन विभाग के कर्मचारियों को निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया है. टाइगर के संबंधित ठिकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वन विभाग की ओर से शीघ्र ही टाइगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा.
सरमथुरा इलाके में भी स्पॉट हुआ था बाघ : सरमथुरा इलाके में भी कुछ दिनों पहले करौली क्षेत्र से एक अज्ञात टाइगर ने प्रवेश (New Tiger spotted in Dholpur Forest) किया है. जिसके चित्र वन विभाग के कैमरे में कैद हुए हैं. विचरण करते हुए टाइगर को बथुआ खो के जंगलों में देखा गया है. टाइगर ने आवारा पशुओं का भी शिकार किया है.