धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरानीखेड़ा गांव में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक महिला को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. गाँव में महिला को पकड़कर पिटाई करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से महिला को मुक्त करा लिया और थाने पर लेजाकर जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो पता चला कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिसके बाद पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अपना घर भरतपुर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
मामले में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सरानीखेड़ा गांव में महिला को बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों के पकड़ने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को भीड़ से मुक्त करा लिया.
भीड़ से मुक्त कराने के बाद महिला का स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया.
पढ़ें- भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास और नगर परिषद के खिलाफ भाजपा का प्रर्दशन
पूछताछ में महिला ने अपना पता दिल्ली का बताया. महिला से पूछताछ के दौरान बताये गए पते पर तस्दीक ना होने पर, महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त दिखाई दी. जिसे देखते हुए महिला को इलाज के लिए अपना घर (भरतपुर) भेजा जाएगा. पुलिस ने ये भी बताया कि भीड़ की ओर से की गई पिटाई की जांच की जा रही है. और जल्द से जल्द आरोपियों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी.