ETV Bharat / state

धौलपुर में सिस्टम की घोर लापरवाही, गांव के पीड़ित को आंगनबाड़ी संस्था से नहीं मिल रहा पोषाहार

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:32 PM IST

धौलपुर के बसेड़ी इलाके में बुधवार को एक व्यक्ति की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार लेने के लिए भटकने का मामला सामने आया. मामले को लेकर पीड़ित ने स्थानीय उपखण्ड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. लेकिन पीड़ित को प्रशासन से निराशा हाथ लग रही है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Women Child Development Department
गांव के पीड़ित को आंगनबाड़ी संस्था से नहीं मिल रहा पोषाहार

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके की ममोधन पंचायत के गांव चोर पुरा के एक परिवादी को सिस्टम से न्याय मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. परिवादी पिछले लम्बे समय आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार लेने के लिए भटक रहा है. लेकिन आंगनबाड़ी संस्था और संबंधित विभाग गरीब को पोषाहार देने में नाकाम साबित हो रहे है.

गांव के पीड़ित को आंगनबाड़ी संस्था से नहीं मिल रहा पोषाहार

पीड़ित ने स्थानीय उपखण्ड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. लेकिन पीड़ित को प्रशासन से निराशा हाथ लग रही है. हालाँकि बुधवार को सीडीपीओ ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीयों को तलब कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

परिवादी विशम्भर निवासी ग्राम पंचायत ममोधन गांव चोर पुरा ने बताया कि उसके परिवार को आगनबाड़ी संस्था की ओर से पोषाहार नहीं दिया गया है. संस्था की कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी और सहायका की ओर से जान बूझकर सरकारी योजना से वचित किया जा रहा है. पीड़ित ने बताया कि आगनबाड़ी संस्था के स्टाफ के खिलाफ 18 जनवरी 2021 को जिला प्रशासन की 181 पोर्टल पर परिवाद दर्ज कराया था. लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

पीड़ित ने बताया कि उसके बाद बसेड़ी उपखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास अधिकारी को आंगनबाड़ी संस्था के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था. लेकिन विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया. पीड़ित ने स्थानीय एसडीएम और 2 फरवरी को जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर मामले से अवगत कराया था. उसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री कर शिकायत पत्र भेजा गया है. लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है और पीड़ित परिवार को आंगनबाड़ी संस्था से मिलने वाला पोषाहार नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- फास्टैग फर्जीवाड़ा: बस पर कार-जीप कैटेगरी का टैग, जसनाथ नगर टोल प्लाजा पर खुलासा

बुधवार को सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी संस्था के स्टाफ और महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को तलब किया है. उन्होंने कहा मामले में निष्पक्ष जांच शुरू कर दी है. जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके की ममोधन पंचायत के गांव चोर पुरा के एक परिवादी को सिस्टम से न्याय मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. परिवादी पिछले लम्बे समय आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार लेने के लिए भटक रहा है. लेकिन आंगनबाड़ी संस्था और संबंधित विभाग गरीब को पोषाहार देने में नाकाम साबित हो रहे है.

गांव के पीड़ित को आंगनबाड़ी संस्था से नहीं मिल रहा पोषाहार

पीड़ित ने स्थानीय उपखण्ड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. लेकिन पीड़ित को प्रशासन से निराशा हाथ लग रही है. हालाँकि बुधवार को सीडीपीओ ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीयों को तलब कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

परिवादी विशम्भर निवासी ग्राम पंचायत ममोधन गांव चोर पुरा ने बताया कि उसके परिवार को आगनबाड़ी संस्था की ओर से पोषाहार नहीं दिया गया है. संस्था की कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी और सहायका की ओर से जान बूझकर सरकारी योजना से वचित किया जा रहा है. पीड़ित ने बताया कि आगनबाड़ी संस्था के स्टाफ के खिलाफ 18 जनवरी 2021 को जिला प्रशासन की 181 पोर्टल पर परिवाद दर्ज कराया था. लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

पीड़ित ने बताया कि उसके बाद बसेड़ी उपखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास अधिकारी को आंगनबाड़ी संस्था के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था. लेकिन विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया. पीड़ित ने स्थानीय एसडीएम और 2 फरवरी को जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर मामले से अवगत कराया था. उसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री कर शिकायत पत्र भेजा गया है. लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है और पीड़ित परिवार को आंगनबाड़ी संस्था से मिलने वाला पोषाहार नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- फास्टैग फर्जीवाड़ा: बस पर कार-जीप कैटेगरी का टैग, जसनाथ नगर टोल प्लाजा पर खुलासा

बुधवार को सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी संस्था के स्टाफ और महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को तलब किया है. उन्होंने कहा मामले में निष्पक्ष जांच शुरू कर दी है. जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.