ETV Bharat / state

धौलपुरः युवक को बंधक बनाकर मारपीट और अपशिष्ट पदार्थ खिलाने का मामला, Video Viral - Dholpur news

धौलपुर में एक 20 वर्षीय युवक को बंधक बनाकर मारपीट और अपशिष्ट पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Dholpur news,  video viral of young man being held hostage
धौलपुर में मारपीट का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:40 PM IST

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके में एक 20 वर्षीय युवक को छेड़खानी के आरोप में बंधक बनाते हुए मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद युवक को अपशिष्ट पदार्थ खिलाया जा रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

धौलपुर में मारपीट का वीडियो वायरल

मामले को लेकर पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. वायरल वीडियो के अनुसार रात में एक युवक को घर के अंदर करीब 6 लोगों ने बंधक बना लिया है. इसके बाद युवक के साथ गाली-गलौज कर लात घूंसों से मारपीट की जा रही है. युवक हाथ जोड़ कर आरोपियों से जान बख्शने की गुहार कर रहा है, लेकिन आरोपी युवक पर लगातार हमला किया जा रहा है.

पढ़ें- धौलपुर: शादी समारोह में युवकों ने की हर्ष फायरिंग, Video Viral

वहीं, करीब 10 मिनट तक युवक के साथ मारपीट करने के बाद बाहर से लोहे के तसले में अपशिष्ट पदार्थ मंगाया जाता है और युवक को जबरदस्ती खिलाया जाता है. वहीं, युवक को अमानवीय यातनाएं देने के बाद रात में ही रिहा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि युवक को किसी महिला ने फोन कर घर बुलाया था, लेकिन युवक के घर में घुसते ही परिजनों ने पकड़ लिया.

आरोपी पक्ष ने युवक के खिलाफ छेड़खानी का बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके में एक 20 वर्षीय युवक को छेड़खानी के आरोप में बंधक बनाते हुए मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद युवक को अपशिष्ट पदार्थ खिलाया जा रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

धौलपुर में मारपीट का वीडियो वायरल

मामले को लेकर पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. वायरल वीडियो के अनुसार रात में एक युवक को घर के अंदर करीब 6 लोगों ने बंधक बना लिया है. इसके बाद युवक के साथ गाली-गलौज कर लात घूंसों से मारपीट की जा रही है. युवक हाथ जोड़ कर आरोपियों से जान बख्शने की गुहार कर रहा है, लेकिन आरोपी युवक पर लगातार हमला किया जा रहा है.

पढ़ें- धौलपुर: शादी समारोह में युवकों ने की हर्ष फायरिंग, Video Viral

वहीं, करीब 10 मिनट तक युवक के साथ मारपीट करने के बाद बाहर से लोहे के तसले में अपशिष्ट पदार्थ मंगाया जाता है और युवक को जबरदस्ती खिलाया जाता है. वहीं, युवक को अमानवीय यातनाएं देने के बाद रात में ही रिहा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि युवक को किसी महिला ने फोन कर घर बुलाया था, लेकिन युवक के घर में घुसते ही परिजनों ने पकड़ लिया.

आरोपी पक्ष ने युवक के खिलाफ छेड़खानी का बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.