ETV Bharat / state

वर्दी पर सवाल! पुलिसकर्मी और बजरी माफियाओं की डीलिंग का वीडियो वायरल, कांस्टेबल निलंबित

धौलपुर के राजाखेड़ा थाना इलाके में घड़ी जाफर पुलिस चौकी क्षेत्र में चंबल बजरी माफियाओं और एक पुलिसकर्मी की आपस में डीलिंग करने का मामला सामने आया है. डीलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चंबल बजरी माफियाओं का काफिला कच्चे रास्ते पर खड़ा हुआ है और पुलिसकर्मी एक बाइक पर युवक के पीछे बैठा हुआ दिखाई दे रहा है.

बजरी माफिया  वीडियो वायरल  चंबल बजरी माफिया  rajasthan latest news  crime news  dholpur latest news  Chambal Bajri Mafia  video viral
डीलिंग का वीडियो वायरल...
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 9:14 PM IST

धौलपुर. बजरी माफियाओं और पुलिस से सांठगांठ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी बाइक सवार के पीछे बैठा हुआ है. साथ ही कच्चे रास्ते पर प्रतिबंधित बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर भी दिखाई दे रहा है. वीडियो में आसपास कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अलवर में श्वान के पैर काटने की घटना पर जॉन अब्राहम हुए क्षुब्ध, बोले- VIDEO देख रात भर नहीं आई नींद

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी के पास सभी बजरी माफिया खड़े हुए हैं. पुलिसकर्मी और लोगों का वार्तालाप वीडियो में सुनाई दे रहा है. कुछ समय के बाद पुलिसकर्मी बाइक से चला जाता है. वहीं एक अन्य वीडियो में मिट्टी के टीलों के पास कच्चे रास्ते में चंबल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का काफिला खड़ा हुआ है. साथ ही कुछ लोग सड़क पर खड़े हुए हैं. वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

डीलिंग का वीडियो वायरल...

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया, मामला चंबल नदी के नजदीक घड़ी जाफर पुलिस चौकी का है. चौकी पर तैनात कांस्टेबल बदन सिंह वीडियो में दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा, किसी न किसी रूप में कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है. कांस्टेबल को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है. मामला गंभीर होने पर चौकी प्रभारी को भी चार्जशीट दी गई है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: भूत-प्रेत का साया बताकर महिला तांत्रिक के सहयोगी ने शराबी व्यक्ति को पीटा

मामले की बारीकी से जांच कराई जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस की ओर से बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. लेकिन पुलिसकर्मी की बजरी माफिया के साथ संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान फिर से खड़े हो गए हैं.

धौलपुर. बजरी माफियाओं और पुलिस से सांठगांठ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी बाइक सवार के पीछे बैठा हुआ है. साथ ही कच्चे रास्ते पर प्रतिबंधित बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर भी दिखाई दे रहा है. वीडियो में आसपास कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अलवर में श्वान के पैर काटने की घटना पर जॉन अब्राहम हुए क्षुब्ध, बोले- VIDEO देख रात भर नहीं आई नींद

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी के पास सभी बजरी माफिया खड़े हुए हैं. पुलिसकर्मी और लोगों का वार्तालाप वीडियो में सुनाई दे रहा है. कुछ समय के बाद पुलिसकर्मी बाइक से चला जाता है. वहीं एक अन्य वीडियो में मिट्टी के टीलों के पास कच्चे रास्ते में चंबल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का काफिला खड़ा हुआ है. साथ ही कुछ लोग सड़क पर खड़े हुए हैं. वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

डीलिंग का वीडियो वायरल...

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया, मामला चंबल नदी के नजदीक घड़ी जाफर पुलिस चौकी का है. चौकी पर तैनात कांस्टेबल बदन सिंह वीडियो में दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा, किसी न किसी रूप में कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है. कांस्टेबल को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है. मामला गंभीर होने पर चौकी प्रभारी को भी चार्जशीट दी गई है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: भूत-प्रेत का साया बताकर महिला तांत्रिक के सहयोगी ने शराबी व्यक्ति को पीटा

मामले की बारीकी से जांच कराई जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस की ओर से बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. लेकिन पुलिसकर्मी की बजरी माफिया के साथ संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान फिर से खड़े हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.