ETV Bharat / state

धौलपुरः बृज विश्वविद्यालय के कुलपति ने राजकीय कॉलेजों का किया दौरा - धौलपुर मेंं सैटेलाइट ऑफिस

धौलपुर में शुक्रवार को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसरआरकेएस धाकरे ने विभिन्न राजकीय कॉलेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कुलपति ने धौलपुर में सैटेलाइट ऑफिस शुरू करने का आश्वासन दिया है. वहीं, राजाखेड़ा विधायक और विश्वविद्यालय के प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य रोहित बोहरा ने कहा कि अगली प्रबंधकीय बैठक में पीजी कॉलेज की छात्राओं के लिए बस की व्यवस्था के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.

बृज विश्वविद्यालय के कुलपति, Dholpur News
धौलपुर मेंं बृज विश्वविद्यालय के कुलपति का दौरा
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 1:16 AM IST

धौलपुर. जिले में शुक्रवार को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने विभिन्न राजकीय कॉलेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने राजकीय पीजी कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों को व्यवस्था सुधारने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कुलपति ने स्टूडेंट्स की परेशानी को देखते हुए सैटेलाइट ऑफिस शुरू करने का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौर में स्टूडेंट्स को इससे बड़ी राहत मिलेगी.

धौलपुर मेंं बृज विश्वविद्यालय के कुलपति का दौरा

स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रोफेसर धाकरे ने कहा कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं में छात्र हित सर्वाेपरि है. इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना संकट काल में सेफ कैंपस टास्क फोर्स का गठन किया गया है. ये टास्क फोर्स छात्र हित को ध्यान में रखते हुए एक विशेष एसओपी तैयार करेगी, जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके.

पढ़ें: सप्ताह में 2 दिन बाड़मेर से हावड़ा के बीच चलेगी ट्रेन

प्रोफेसर धाकरे ने बताया कि धौलपुर जिले के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए यहां विश्वविद्यालय का सैटेलाइट ऑफिस खोला जाएगा. इस ऑफिस में सप्ताह के एक दिन विश्वविद्यालय के उप या सहायक रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी बैठकर स्टूडेंट्स की समस्याओं की सुनवाई करेंगे. साथ ही समस्या का मौके पर ही समाधान किया जाएगा.

इस दौरान राजाखेड़ा विधायक और महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य रोहित बोहरा ने कहा कि उन्होंने धौलपुर के छात्रों के हित को देखते हुए धौलपुर जिला मुख्यालय पर विश्वविद्यालय का सैटेलाइट ऑफिस खोलने का आग्रह किया था. विश्विद्यालय द्वारा इस आग्रह को स्वीकर किया गया है, इसके लिए उनका आभार है.

पढ़ें: प्रदेश में 364 नए पॉजिटिव केस, 1 की मौत, कुल आंकड़ा 16660

बोहरा ने कहा कि विश्वविद्यालय की अगली प्रबंधकीय बैठक में पीजी कॉलेज की छात्राओं के लिए बस की व्यवस्था के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में विश्वविद्यालय प्रशासन डिजिटल माध्यम को बढ़ावा दे. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हित में जो भी कद उठाएगा, राज्य सरकार के स्तर पर वो खुद इन निर्णयों को क्रियान्वित कराने के लिए पूरे प्रयास करेंगे.

इस मौके पर महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव डॉ.अरुण पांडेय, सहायक कुल सचिव प्रशांत कुमार, धौलपुर पीजी कालेज के युवा समन्वयक डॉ. एसके जैन, महारानी कॉलेज के प्राचार्य डा. केके गुप्ता और निजी सचिव मोहन स्वरूप चतुर्वेदी मौजूद रहे.

धौलपुर. जिले में शुक्रवार को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने विभिन्न राजकीय कॉलेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने राजकीय पीजी कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों को व्यवस्था सुधारने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कुलपति ने स्टूडेंट्स की परेशानी को देखते हुए सैटेलाइट ऑफिस शुरू करने का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौर में स्टूडेंट्स को इससे बड़ी राहत मिलेगी.

धौलपुर मेंं बृज विश्वविद्यालय के कुलपति का दौरा

स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रोफेसर धाकरे ने कहा कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं में छात्र हित सर्वाेपरि है. इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना संकट काल में सेफ कैंपस टास्क फोर्स का गठन किया गया है. ये टास्क फोर्स छात्र हित को ध्यान में रखते हुए एक विशेष एसओपी तैयार करेगी, जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके.

पढ़ें: सप्ताह में 2 दिन बाड़मेर से हावड़ा के बीच चलेगी ट्रेन

प्रोफेसर धाकरे ने बताया कि धौलपुर जिले के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए यहां विश्वविद्यालय का सैटेलाइट ऑफिस खोला जाएगा. इस ऑफिस में सप्ताह के एक दिन विश्वविद्यालय के उप या सहायक रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी बैठकर स्टूडेंट्स की समस्याओं की सुनवाई करेंगे. साथ ही समस्या का मौके पर ही समाधान किया जाएगा.

इस दौरान राजाखेड़ा विधायक और महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य रोहित बोहरा ने कहा कि उन्होंने धौलपुर के छात्रों के हित को देखते हुए धौलपुर जिला मुख्यालय पर विश्वविद्यालय का सैटेलाइट ऑफिस खोलने का आग्रह किया था. विश्विद्यालय द्वारा इस आग्रह को स्वीकर किया गया है, इसके लिए उनका आभार है.

पढ़ें: प्रदेश में 364 नए पॉजिटिव केस, 1 की मौत, कुल आंकड़ा 16660

बोहरा ने कहा कि विश्वविद्यालय की अगली प्रबंधकीय बैठक में पीजी कॉलेज की छात्राओं के लिए बस की व्यवस्था के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में विश्वविद्यालय प्रशासन डिजिटल माध्यम को बढ़ावा दे. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हित में जो भी कद उठाएगा, राज्य सरकार के स्तर पर वो खुद इन निर्णयों को क्रियान्वित कराने के लिए पूरे प्रयास करेंगे.

इस मौके पर महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव डॉ.अरुण पांडेय, सहायक कुल सचिव प्रशांत कुमार, धौलपुर पीजी कालेज के युवा समन्वयक डॉ. एसके जैन, महारानी कॉलेज के प्राचार्य डा. केके गुप्ता और निजी सचिव मोहन स्वरूप चतुर्वेदी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.