धौलपुर. जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आमजन के साथ अब प्रशासनिक अमला भी बदमाशों के निशाने पर है. बदमाश कभी भी जिले में वारदातों को अंजाम दे जाते हैं. सोमवार को अज्ञात बदमाशों नगर परिषद आयुक्त की गाड़ी पर आवास के सामने पत्थरों से हमला कर दिया. पत्थरों से किए गए हमले में नगर परिषद आयुक्त की गाड़ी का मुख्य शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया.
आयुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष दर्ज करा दी है. आयुक्त की गाड़ी पर हमला होना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने बताया गाड़ी का मुख्य शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है.
पढे़ं- सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप की टक्कर में 6 की मौत
सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात बदमाशों की जानकारी ली जा रही है. घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष पेश कर दी है. फिलहाल आयुक्त की गाड़ी पर हमला होने से प्रशासन में भी हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है.