धौलपुर. शुक्रवार देर शाम सैंपऊ थाना क्षेत्र की पार्वती नदी के गढ़ी चटोला स्थित एनीकट में दो युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सीओ विजय कुमार, एसडीएम ललित मीणा मौके पर पहुंच गए. लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद करना पड़ा. जिससे दोनों युवकों का सुराग नहीं लग सका.
जानकारी के मुताबिक योगेश (18) और लोकेश (20) घड़ी चटोला गांव स्थित पार्वती नदी के एनीकट पर नहाने गए थे. जल संसाधन विभाग की ओर से पार्वती बांध के 2 गेट खोल कर 2223 क्यूसेक पानी रिलीज किया था. जिसके कारण एनीकट उफान पर था. एनीकट में घुसते ही दोनों युवक गहरे पानी में डूब गए. दोनों युवकों को डूबता हुआ देख मौके पर मौजूद लोगों ने चींख-पुकार मचाई.
पढ़ें- डकैत मुकेश ठाकुर की पत्नी बोली-जहर देकर मार डाला, एनकाउंटर की कहानी मनगढ़ंत, CBI जांच की मांग
लेकिन सुविधा और संसाधनों का अभाव होने पर ग्रामीण लाचार दिखाई दिए. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सैंपऊ उपखंड प्रशासन और थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे एसडीएम ललित मीणा, सीओ विजय कुमार एवं थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की ओर से एनीकट में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
लेकिन अंधेरा होने के कारण दोनों युवकों का सुराग नहीं लग सका. एसडीएम मीणा ने बताया शनिवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा. उधर एनीकट में डूबे दोनों युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में सन्नाटा पसर गया है. नदी, तालाब और एनीकट में डूबने के हादसे लगातार हो रहे हैं. इस बरसाती सीजन में 6-7 लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं, इसके बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं.