ETV Bharat / state

धौलपुर : मछली पकड़ने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, सात घायल - Crime in Rajasthan

धौलपुर के सरमथुरा उपखंड स्थित आंगई में शुक्रवार को पार्वती बांध पर मछली पकड़ने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. विवाद घर पहुंचा तो दोनों पक्षों में मारपीट (Clash Between Two Sides in Dholpur) हो गई. झगड़े में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Clash Between Two Sides in Dholpur
मछली पकड़ने के विवाद में दो पक्ष भिड़े
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 10:07 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). राजस्थान के धौलपुर से मारपीट की खबर सामने आई है. शुक्रवार को सरमथुरा उपखंड के आंगई कस्बा में (Sarmathura Subdivision Crime News) एक ही परिवार के दो लोगों में पार्वती बांध पर मछली पकड़ने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि घर पहुंच कर खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.

झगड़े में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सरमथुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर नीरज मीणा ने बताया कि आंगई में दो पक्षों में झगड़ा (Two Sides Clash in Fishing Dispute Seven Injured) होने के कारण पुलिस ने सात लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है.

पढ़ें : Alwar Road Accident : होली के दिन सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर घायल

अस्पताल में कमलेश, हिमामुद्दीन, जन्नत, रहीम, समीना का उपचार किया जा रहा है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के (Ruckus in Dholpur) बताए जा रहे हैं जो आपस में चाचा-ताऊ हैं. फिलहाल, पुलिस गांव में शांति व्यवस्था कायम कर घायलों का उपचार कराने में जुटी है.

बसेड़ी (धौलपुर). राजस्थान के धौलपुर से मारपीट की खबर सामने आई है. शुक्रवार को सरमथुरा उपखंड के आंगई कस्बा में (Sarmathura Subdivision Crime News) एक ही परिवार के दो लोगों में पार्वती बांध पर मछली पकड़ने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि घर पहुंच कर खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.

झगड़े में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सरमथुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर नीरज मीणा ने बताया कि आंगई में दो पक्षों में झगड़ा (Two Sides Clash in Fishing Dispute Seven Injured) होने के कारण पुलिस ने सात लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है.

पढ़ें : Alwar Road Accident : होली के दिन सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर घायल

अस्पताल में कमलेश, हिमामुद्दीन, जन्नत, रहीम, समीना का उपचार किया जा रहा है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के (Ruckus in Dholpur) बताए जा रहे हैं जो आपस में चाचा-ताऊ हैं. फिलहाल, पुलिस गांव में शांति व्यवस्था कायम कर घायलों का उपचार कराने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.