ETV Bharat / state

धौलपुर: अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट...2 घायल - Fight on two sides in Dhaulpur

धौलपुर में अवैध निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हो गई. मारपीट में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.

Encroachment in Dhaulpur,  Fight on two sides in Dhaulpur
बाबूलाल, एसएचओ, निहालगंज थाना
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:30 AM IST

धौलपुर. निहालगंज इलाके में घर के बाहर सड़क पर चबूतरा बनाने की शिकायत मिलने पर शुक्रवार नगर परिषद की टीम मौका-मुआयना करने पहुंची. जिसके बाद शिकायतकर्ता और अवैध चबूतरा बनाने वालों के बीच में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट के बाद पथराव और फायरिंग में तबदील हो गई.

अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

इस दौरान पथराव और फायरिंग से ग्रांडिल मोहल्ले में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई और मोहल्ले के लोग घरों के अंदर घुस गए. वहीं झगड़े में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की जानकारी मिलने पर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की ओर से तीन लोगों को हिरासत में लिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि ग्रांडिल मोहल्ले में अवैध चबूतरे का निर्माण सड़क पर करवाया गया था, जिससे अतिक्रमण हो रहा था.

पढ़ें- धौलपुर: महिला और युवतियों को छेड़ रहा था मनचला युवक, भरे बाजार में हुई पिटाई

जिसकी सामने ही रहने वाले एक पक्ष ने शिकायत कर दी. शिकायत के बाद नगर परिषद की टीम मौका-मुआयना करने पहुंची. नगरपरिषद की टीम ने अवैध चबूतरे की नाप-तौल शुरू ही की थी कि दोनों पक्षों की आपस में कहासुनी के बाद पथराव शुरू हो गया और फायरिंग हो गई. जिसके बाद टीम को जान बचाकर वापस लौटना पड़ा.

धौलपुर. निहालगंज इलाके में घर के बाहर सड़क पर चबूतरा बनाने की शिकायत मिलने पर शुक्रवार नगर परिषद की टीम मौका-मुआयना करने पहुंची. जिसके बाद शिकायतकर्ता और अवैध चबूतरा बनाने वालों के बीच में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट के बाद पथराव और फायरिंग में तबदील हो गई.

अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

इस दौरान पथराव और फायरिंग से ग्रांडिल मोहल्ले में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई और मोहल्ले के लोग घरों के अंदर घुस गए. वहीं झगड़े में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की जानकारी मिलने पर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की ओर से तीन लोगों को हिरासत में लिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि ग्रांडिल मोहल्ले में अवैध चबूतरे का निर्माण सड़क पर करवाया गया था, जिससे अतिक्रमण हो रहा था.

पढ़ें- धौलपुर: महिला और युवतियों को छेड़ रहा था मनचला युवक, भरे बाजार में हुई पिटाई

जिसकी सामने ही रहने वाले एक पक्ष ने शिकायत कर दी. शिकायत के बाद नगर परिषद की टीम मौका-मुआयना करने पहुंची. नगरपरिषद की टीम ने अवैध चबूतरे की नाप-तौल शुरू ही की थी कि दोनों पक्षों की आपस में कहासुनी के बाद पथराव शुरू हो गया और फायरिंग हो गई. जिसके बाद टीम को जान बचाकर वापस लौटना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.