धौलपुर. निहालगंज इलाके में घर के बाहर सड़क पर चबूतरा बनाने की शिकायत मिलने पर शुक्रवार नगर परिषद की टीम मौका-मुआयना करने पहुंची. जिसके बाद शिकायतकर्ता और अवैध चबूतरा बनाने वालों के बीच में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट के बाद पथराव और फायरिंग में तबदील हो गई.
इस दौरान पथराव और फायरिंग से ग्रांडिल मोहल्ले में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई और मोहल्ले के लोग घरों के अंदर घुस गए. वहीं झगड़े में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले की जानकारी मिलने पर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की ओर से तीन लोगों को हिरासत में लिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि ग्रांडिल मोहल्ले में अवैध चबूतरे का निर्माण सड़क पर करवाया गया था, जिससे अतिक्रमण हो रहा था.
पढ़ें- धौलपुर: महिला और युवतियों को छेड़ रहा था मनचला युवक, भरे बाजार में हुई पिटाई
जिसकी सामने ही रहने वाले एक पक्ष ने शिकायत कर दी. शिकायत के बाद नगर परिषद की टीम मौका-मुआयना करने पहुंची. नगरपरिषद की टीम ने अवैध चबूतरे की नाप-तौल शुरू ही की थी कि दोनों पक्षों की आपस में कहासुनी के बाद पथराव शुरू हो गया और फायरिंग हो गई. जिसके बाद टीम को जान बचाकर वापस लौटना पड़ा.