ETV Bharat / state

धौलपुर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त, मृत्युभोज करा रहे दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया

धौलपुर में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन किया गया है. जिसके तहत लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकते है. वहीं, जिले में एक बुजुर्ग की मृत्यु हो जाने पर बनाए जा रहे खाने को बंद करा कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.

लॉक डाउन राजस्थान,  मृत्यु भोज, dholpur news
लॉक डाउन का उल्लंघन करने के बाद कराया मृत्यु भोज कराया
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 5:14 PM IST

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए गांव लोहारी में मृत्यु भोज के लिए बनाए जा रहे खाने को बंद करा कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से खीर सब्जी और पूड़ियों को नष्ट करा कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गांव लोहारी में मृत्यु भोज बनाने के साथ भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी. गांव के अंदर एक परिवार की ओर से एक बुजुर्ग की मृत्यु होने पर आत्मा शांति के लिए मृत्यु भोज का आयोजन किया जा रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने के बाद कराया मृत्यु भोज कराया

वहीं, मौके पर पुलिस ने देखा कि कढ़ाई में खीर, सब्जी और पूड़ियां आदि पकवान बनाए जा रहे थे. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस ने मौके पर सब्जी, खीर और पूड़ी को नष्ट करा दिया.

एसपी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन की पालना कराई जाएगी. जिले में धारा 144 लागू की गई है. किसी भी स्थल पर 5 से अधिक व्यक्ति पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. उसके अलावा पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन से लगातार अपील की जा रही है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भीड़ से दूर रहे. घरों से बाहर नहीं निकले. जिससे कोरोना जैसे घातक और महामारी संक्रमण से बचा जा सके.

पढ़ें- धौलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, बाइक बरामद

एसपी ने बताया लॉक डाउन की पालना के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. बाजारों कस्बा गली मोहल्लों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. जो भी लोक डाउन पालना का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए गांव लोहारी में मृत्यु भोज के लिए बनाए जा रहे खाने को बंद करा कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से खीर सब्जी और पूड़ियों को नष्ट करा कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गांव लोहारी में मृत्यु भोज बनाने के साथ भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी. गांव के अंदर एक परिवार की ओर से एक बुजुर्ग की मृत्यु होने पर आत्मा शांति के लिए मृत्यु भोज का आयोजन किया जा रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने के बाद कराया मृत्यु भोज कराया

वहीं, मौके पर पुलिस ने देखा कि कढ़ाई में खीर, सब्जी और पूड़ियां आदि पकवान बनाए जा रहे थे. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस ने मौके पर सब्जी, खीर और पूड़ी को नष्ट करा दिया.

एसपी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन की पालना कराई जाएगी. जिले में धारा 144 लागू की गई है. किसी भी स्थल पर 5 से अधिक व्यक्ति पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. उसके अलावा पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन से लगातार अपील की जा रही है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भीड़ से दूर रहे. घरों से बाहर नहीं निकले. जिससे कोरोना जैसे घातक और महामारी संक्रमण से बचा जा सके.

पढ़ें- धौलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, बाइक बरामद

एसपी ने बताया लॉक डाउन की पालना के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. बाजारों कस्बा गली मोहल्लों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. जो भी लोक डाउन पालना का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.