धौलपुर. जिले में बजरी बंदूक बागी और बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश, डकैत और लुटेरे कभी भी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. वहीं, बुधवार रात को सर्राफा व्यापारी के साथ दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. सराफा मार्केट से दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी को घर में घुसते ही दो बाइक सवार बदमाशों ने पकड़ लिया. सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट कर आभूषणों का बैग छीनकर मोहल्ले में फायरिंग कर दहशत फैला कर बदमाश बेखौफ फरार हो गए. फायरिंग होते ही मोहल्ले में दहशत फैल गई. मामले की सूचना पाकर स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस हवा में तीर मारती रही और बदमाश फरार हो गए.
बता दें कि 12 फरवरी 2020 को धौलपुर शहर के संतर रोड पर सर्राफा व्यापारी के साथ करीब आठ लाख की लूट की घटना को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था. जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है.
पीड़ित सर्राफा व्यापारी पवन सोनी ने बताया कि वह रोज की तरह सराफा मार्केट से दुकान बंद कर आभूषणों का बैग साथ में लेकर शहर के चोबदार मोहल्ले में घर जा रहा था. व्यापारी ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाश उसका पीछा करते हुए आ रहे थे. जिसकी उसको भनक नहीं लगी थी.
इस दौरान व्यापारी ने बताया जैसे ही उसने घर के अंदर प्रवेश किया तो दोनों बाइक सवार बदमाशों ने उस पर झपट्टा मार दिया. दोनों बदमाश कट्टे की नोक पर व्यापारी से आभूषणों का भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे. जब व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी .जिससे व्यापारी ने आभूषणों का बैग छोड़ दिया. बदमाश करीब तीन लाख रुपए के आभूषण लूटकर 3 राउंड फायरिंग कर मोहल्ले में दहशत फैला कर फरार हो गए.
पढ़ें- धौलपुरः स्वच्छ भारत निर्माण के तहत बैठक का आयोजन, शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण के निर्देश
जिसके बाद मोहल्ले में फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. उधर मामले की सूचना पाकर स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस हवा में तीर मारती रही, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका. सीओ सिटी देवी सहाय मीणा थाना प्रभारी रोहित चावला ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन दोनों बाइक सवार बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके. पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने स्थानीय पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर पेश कर दी है. जिसे लेकर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. उधर धौलपुर शहर में लगातार हो रही लूट की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. फिलहाल शहर वासियों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है.