धौलपुर. सैपऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार रात्रि को कार्रवाई करते हुए दो बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद किया गया है. बजरी परिवहन की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी सहीराम ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी के निर्देश पर बदमाशों पर नकेल एवं बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों पर अंकुश लगा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना इलाके में बजरी माफिया की रोकथाम के लिए नाकाबंदी लगाई गई थी.
पढ़ें. Thief gang busted: सूने मकानों में नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
थाना इलाके के भदोरिया मोड़ के पास दो बदमाश प्रतिबंधित चंबल बजरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जा रहे थे. पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान घेराबंदी कर बजरी माफिया सुनील (25) पुत्र मुन्नालाल निवासी आगरा जिला एवं रवि जाट (26) पुत्र रामवीर जाट निवासी नगरिया थाना इलाका सैपऊ को घेराबंदी कर दबोच लिया. उन्होंने बताया कि माफिया से सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद कर लिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बजरी माफिया के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट समेत बजरी खनन की तमाम धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बजरी कहां सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही थी और कौन-कौन माफिया उनके संपर्क में इन सबके बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.