ETV Bharat / state

धौलपुर में वनकर्मी निलंबित : वृक्षारोपण में धांधली, अवैध खनन में मिलीभगत..दो वनकर्मी निलंबित - राजस्थान की हिंदी खबरें

मुख्य वन संरक्षक भरतपुर आरसी मीणा ने आदेश जारी कर सहायक वनपाल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सरमथुरा अमर लाल मीणा और सरमथुरा वन विभाग कार्यालय में तैनात वन संरक्षक अरविंद कुमार को निलंबित (Forest worker suspended in Dholpur) कर उसका मुख्यालय भरतपुर किया है. दोनों पर आरोप है कि इन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में धांधली की और मिलीभगत कर अवैध तरीके से खनन करवाया.

Dholpur Forest department Action
धौलपुर में वनकर्मी निलंबित
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 12:29 PM IST

धौलपुर. धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड क्षेत्र के वन विभाग कार्यालय में तैनात दो वनकर्मियों को निलंबित (Forest workers suspended in Dholpur) कर दिया गया है. मुख्य वन संरक्षक भरतपुर आरसी मीणा ने आदेश जारी कर सहायक वनपाल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सरमथुरा अमर लाल मीणा और सरमथुरा वन विभाग कार्यालय में तैनात वन संरक्षक अरविंद कुमार को निलंबित कर उसका मुख्यालय भरतपुर किया है.

मुख्य वन संरक्षक की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि सरमथुरा वन विभाग कार्यालय में तैनात सहायक वनपाल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी अमर लाल मीणा को स्टेट प्लान आरडीएफ 50 हेक्टेयर नाहरपुरा, अहिर पुरा, झिरी और बल्लापूरा में वृक्षारोपण के दौरान लापरवाही बरतने एवं वन संपदा को नष्ट करने के साथ अवैध खनन (illegal mining in dholpur) के मामले में प्राथमिक जांच में मिली भगत पाए जाने पर निलंबित किया गया है.

इसी तरह सर मथुरा वन विभाग कार्यालय में तैनात वन रक्षक अरविंद कुमार को वृक्षारोपण नाहरपुरा, झिरी, मल्लापुरा और नयापुरा में वन भूमि पर अतिक्रमण कर सरसों और गेहूं की फसल उगाने के साथ थाने का पुरा गांव में बने हुआ कि पत्थर की दीवार को तोड़ने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. जिसके चलते मुख्य वन संरक्षक भरतपुर ने आदेश (Chief Conservator of Forests Bharatpur Order) जारी कर वनरक्षक को भी निलंबित किया है.

पढ़ें- Elderly cheated in Jaipur : ऐसे किराएदारों से सावधान ! मकान मालिक बुजुर्ग दंपती को कार टेंडर पर लगाने का झांसा देकर ठगे 9 लाख

दोनों वनकर्मियों को निलंबित कर उनकी तकनीकी जांच को भी वन संरक्षक धौलपुर से मुख्य वन संरक्षक भरतपुर को दे दिया गया है. दोनों वनकर्मियों का निलंबन के दौरान मुख्यालय भरतपुर रहेगा.

धौलपुर. धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड क्षेत्र के वन विभाग कार्यालय में तैनात दो वनकर्मियों को निलंबित (Forest workers suspended in Dholpur) कर दिया गया है. मुख्य वन संरक्षक भरतपुर आरसी मीणा ने आदेश जारी कर सहायक वनपाल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सरमथुरा अमर लाल मीणा और सरमथुरा वन विभाग कार्यालय में तैनात वन संरक्षक अरविंद कुमार को निलंबित कर उसका मुख्यालय भरतपुर किया है.

मुख्य वन संरक्षक की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि सरमथुरा वन विभाग कार्यालय में तैनात सहायक वनपाल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी अमर लाल मीणा को स्टेट प्लान आरडीएफ 50 हेक्टेयर नाहरपुरा, अहिर पुरा, झिरी और बल्लापूरा में वृक्षारोपण के दौरान लापरवाही बरतने एवं वन संपदा को नष्ट करने के साथ अवैध खनन (illegal mining in dholpur) के मामले में प्राथमिक जांच में मिली भगत पाए जाने पर निलंबित किया गया है.

इसी तरह सर मथुरा वन विभाग कार्यालय में तैनात वन रक्षक अरविंद कुमार को वृक्षारोपण नाहरपुरा, झिरी, मल्लापुरा और नयापुरा में वन भूमि पर अतिक्रमण कर सरसों और गेहूं की फसल उगाने के साथ थाने का पुरा गांव में बने हुआ कि पत्थर की दीवार को तोड़ने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. जिसके चलते मुख्य वन संरक्षक भरतपुर ने आदेश (Chief Conservator of Forests Bharatpur Order) जारी कर वनरक्षक को भी निलंबित किया है.

पढ़ें- Elderly cheated in Jaipur : ऐसे किराएदारों से सावधान ! मकान मालिक बुजुर्ग दंपती को कार टेंडर पर लगाने का झांसा देकर ठगे 9 लाख

दोनों वनकर्मियों को निलंबित कर उनकी तकनीकी जांच को भी वन संरक्षक धौलपुर से मुख्य वन संरक्षक भरतपुर को दे दिया गया है. दोनों वनकर्मियों का निलंबन के दौरान मुख्यालय भरतपुर रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.