बाड़ी (धौलपुर). जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 14 जुलाई को शहर के किला गेट पर तमंचे की नौक पर युवक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों का तीसरा साथी वारदात में रहा शामिल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि 14 जुलाई 2019 को बैरा बाग़ धनोरा रोड बाड़ी निवासी आकाश पुत्र जगदीश कुशवाह गोवर्धन की परिक्रमा लगाकर बाड़ी बाईपास पर एसएन कॉलेज के पास स्थित निजी गैरेज पर अपनी गाड़ी को रखकर पैदल चलकर अपने घर आ रहा था. पीड़ित जैसे ही शहर के किला गेट के पास पंहुचा तो पहले से ही हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से रोक लिया.
बदमाशों ने पीड़ित के सिर पर तमंचा लगा दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे. तीनों बदमाश पीड़ित से मोबाइल के साथ एक हजार से अधिक की नगदी लूटकर फरार हो गए. प्रकरण में पीड़ित ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया था. वहीं मामले से जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को अवगत कराया गया. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर जगदीश चंद के नेतृत्व में कांस्टेबल अखैसिंह के साथ रामवीर को टीम में शामिल करते हुए मामले को लेकर अनुसंधान शुरू किया गया.
पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए मुखबिर की निशानदेई पर बदमाश ईशान पुत्र जहूर खान निवासी किला बाड़ी, मनीष पुत्र निर्मल यादव निवासी किला बाड़ी को टीम गठित कर घेराबंदी कर दबोच लिया. वहीं तीसरा आरोपी आकाश पुत्र मुकेश यादव मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. तीसरे बदमाश को भी शीघ्र हिरासत में लिया जाएगा.