धौलपुर: जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के दूं का पुरा गांव निवासी 35 वर्षीय बंटी (पुत्र राजवीर) अपनी पत्नी राजवती के साथ घरेलू साफ सफाई कर रहा था तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक स्पार्किंग के साथ टूट कर बंटी के ऊपर गिर गया. मौके पर ही युवक की झुलस कर मौत हो गई. वही पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गई.
घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर डंडे आदि से विद्युत तार को पृथक किया. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पत्नी को परिजनों के सहयोग से जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया है. पत्नी की भी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-गैंग का खुलासाः नकली सोने की ईंट को असली बता ठग लिए 1 करोड़ रुपए...5 गिरफ्तार
ग्रामीणों का विद्युत निगम के खिलाफ आक्रोश
ग्रामीण राजेंद्र कुशवाहा ने बताया विद्युत तार पिछले लंबे समय से नीचे झूल रहे थे. कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों को लिखित में शिकायत पत्र देकर अवगत कराया था. लेकिन निगम के कर्मचारियों ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण बड़ा हादसा हो गया. ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है.