ETV Bharat / state

धौलपुर में बजरी माफिया का आतंक...ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 घायल - धौलपुर में सड़क हादसा

धौलपुर में रविवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ट्रक चालक मौके से खेतों में कूदकर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की है.

Tractor trolley hits bike rider in dholpur, ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर
ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 8:59 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर राजा का नगला गांव के पास तेज रफ्तार बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर 10 फीट नीचे खेत में पलट गया. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक चालक मौके से खेतों में कूदकर फरार हो गया.

ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर

दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्तकर पुलिस थाने पहुंचाया है. घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना इलाके के गांव सरेखी निवासी प्रभारी पुत्र रामबाबू जाटव अपने परिजनों को साथ लेकर बाइक की ओर से रूपबास की तरफ से आ रहा था. उधर धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली आ रहा था. एनएच 123 पर राजा का नगला गांव के पास मोड़ पर ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी.

इस दौरान ट्रैक्टर चालक से बेकाबू हो गया और हाईवे से नीचे करीब 10 फीट गहरे खेत में पलट गया. ट्रॉली पलटने से बजरी खेत में फैल गई, लेकिन ट्रैक्टर चालक दुर्घटना में बच गया और मौके से खेतों में फरार हो गया. हादसे में बाइक सवार दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- Exclusive: कटारिया का CM गहलोत पर पलटवार, कहा-राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा वैट

दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रेन की मदद से स्थानीय पुलिस थाने पहुंचाया. उधर घायल को सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. दोनों भाई लोग की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. दोनों घायलों का नाजुक हालत में जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. उधर पुलिस में ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्तकर बजरी माफिया की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर में लाठी भाटा जंग

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव पथेना में बच्चों के विवाद ने इतना तूल पकड़ा की बड़े भी झगड़े में शामिल हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक हुई लाठी भाटा जंग में 3 महिला समेत पांच जने घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों ने स्थानीय सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया, लेकिन दो घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर राजा का नगला गांव के पास तेज रफ्तार बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर 10 फीट नीचे खेत में पलट गया. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक चालक मौके से खेतों में कूदकर फरार हो गया.

ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर

दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्तकर पुलिस थाने पहुंचाया है. घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना इलाके के गांव सरेखी निवासी प्रभारी पुत्र रामबाबू जाटव अपने परिजनों को साथ लेकर बाइक की ओर से रूपबास की तरफ से आ रहा था. उधर धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली आ रहा था. एनएच 123 पर राजा का नगला गांव के पास मोड़ पर ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी.

इस दौरान ट्रैक्टर चालक से बेकाबू हो गया और हाईवे से नीचे करीब 10 फीट गहरे खेत में पलट गया. ट्रॉली पलटने से बजरी खेत में फैल गई, लेकिन ट्रैक्टर चालक दुर्घटना में बच गया और मौके से खेतों में फरार हो गया. हादसे में बाइक सवार दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- Exclusive: कटारिया का CM गहलोत पर पलटवार, कहा-राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा वैट

दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रेन की मदद से स्थानीय पुलिस थाने पहुंचाया. उधर घायल को सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. दोनों भाई लोग की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. दोनों घायलों का नाजुक हालत में जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. उधर पुलिस में ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्तकर बजरी माफिया की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर में लाठी भाटा जंग

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव पथेना में बच्चों के विवाद ने इतना तूल पकड़ा की बड़े भी झगड़े में शामिल हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक हुई लाठी भाटा जंग में 3 महिला समेत पांच जने घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों ने स्थानीय सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया, लेकिन दो घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Last Updated : Feb 21, 2021, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.