धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना इलाके के SBI बैंक में महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला पेंशन की राशि निकालने बैंक गई हुई थी. इसी दौरान दो ठगों ने महिला को पैसा कम देने की बात कहकर उसके हाथ से पैसा लेकर गिनने लगे. इस बीच उन्होंने 17 हजार रुपए गायब कर दिया और उसे लकेर फरार हो गए.
वहीं, पीड़ित महिला राजवती पत्नी राजपाल, निवासी बालाजी कॉलोनी ने बताया कि वह एसबीआई बैंक से अपने अकाउंट से पेंशन के 45 हजार रूपये निकालने आई थी. इस दौरान उसने कैश काउंटर से विड्रॉल फॉर्म जमा कर दिए. कैशियर ने महिला को 45 हजार रूपए दे दिए. महिला ने बताया कि उसके पीछे खड़े दो लड़कों ने कहा कि आपको पैसे कैशियर ने कम दिए हैं. हम पैसे आपके गिनकर बताते हैं.
इसी दौरान एक ठग ने महिला से पैसे छीन लिए और गिनकर वापिस कर दिया. महिला को जब शक हुआ तो रूपए गिनकर देखे तो 45 हजार की रकम से 17 हजार रूपए गायब थे. महिला ने बैंक में शोर मचा दिया. जिससे बैंक में हड़कंप मच गया. बैंक में मौजूद लोगों ने दोनों ठगों को तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लग सका. घटना की सूचना बैंक प्रशासन ने स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक से सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. वहीं, प्रकरण में निहालगंज थाना पुलिस ने वृद्ध महिला की तहरीर पर आरोपी ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.