धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के रूपसपुर गांव में शनिवार को बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान पर धावा बोलते हुए लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर अलमारियों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषणों सहित पचास हजार की नगदी पर हाथ साफ कर बेखोफ फरार हो गए.
सुबह घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित को हुई, तो उसके होश उड़ गए. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है.
पढ़ेंः अशोक गहलोत अपनी भूमिका का पुनः निर्धारण करेंः राठौड़
पीड़ित ओमबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर के बाहर टीन शेड में सो रहा था. ऐसे में शनिवार को रात में अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर में प्रवेश कर गए. चोरों ने कमरों में रखी अलमारी, संदूक और सूटकेस के लॉक तोड़कर उनमें रखें 3 तोला सोना, 400 ग्राम चांदी सहित 50 हजार की नगदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया.
वारदात को अंजाम देकर चोर बेखोफ फरार हो गए. रविवार सुबह जब घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को हुई तो उनके होश उड़ गए. चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने चोरों के पद चिन्हों का पीछा किया, तो खेतों में खाली बक्से और कपड़े मिले.
पढ़ेंः जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी बालकृष्ण ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. टीम गठित कर चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.