धौलपुर. जिले के निहाल गंज थाना इलाके के राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें अज्ञात चोर कक्ष में रखे कंप्यूटर सहित 10 हजार से अधिक की नकदी पार कर गए.इस वारदात का पता सुबह कॉलेज के खुलने पर चला,जिसके बाद महाविद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया. वहीं कॉलेज प्रबंधन ने वारदात की सूचना स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया है.
पढ़ेंः धौलपुर: घरेलू कलह में शादीशुदा युवक ने लगाई फांसी
राजकीय विधि महाविद्यालय की कॉलेज प्राचार्य नीलू गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात अज्ञात चोर कॉलेज के मुख्य गेट का ताला तोड़कर प्राचार्य कक्ष में घुस गए और कक्ष में रखी कंप्यूटर की एलईडी, पीतल के दीपक, पीतल की शील्ड और ट्रॉफी के साथ कॉलेज विकास समिति फंड की 10 हजार से अधिक की नकदी चुरा ले गए. वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.