धौलपुर. जिले में भीषण गर्मी से पानी के लिए संकट गहराता जा रहा है. आसमान से बरसते शोलों ने धरातल के सभी स्रोतों को सूखने के लिए मजबूर कर दिया है. जिससे पूरे जिले भर में पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. पेयजल समस्या से परेशान ग्राम पंचायत पचगांव के गांव नरपुरा के करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने गांव में पानी के स्रोत सूखने पर टंकी निर्माण की मांग की है.
ग्रामीण महिला लक्ष्मी देवी ने बताया कि नर पुरा गांव मैं पानी की समस्या पिछले 40 बरस से बनी हुई है. ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. गांव के कुएं और सरकारी हेंडपंप सूख चुके हैं. भीषण गर्मी का समय चल रहा है. पानी के अभाव में लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है. सुबह से शाम तक एक एक बूंद पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. ग्रामीणों ने कलेक्टर नेहा गिरी को ज्ञापन सौंपकर गांव में टंकी निर्माण की मांग की है.
वहीं, जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग को निर्देशित किया है. मौजूदा समय में समस्या ग्रामीणों के लिए जटिल बनी हुई है .ऐसे में ग्रामीणों को वैकल्पिक व्यवस्था कर टैंकरों द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं ग्रामीणों की समस्या का स्थाई निवारण करने के लिए जलदाय विभाग को निर्देशित कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जनप्रतिनिधियों से भी बात कर पेयजल संकट से मुक्ति दिलाई जाएगी.