धौलपुर. जिले से गुजरने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात को एक गाड़ी का अगला टायर फटने से गाड़ी पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर ग्वालियर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव मुरैना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें- जयपुर में भीषण सड़क हादसा, बस चालक की मौत... 15 से अधिक यात्री घायल
दुर्घटना के चश्मदीद शाहिद (22) पुत्र लूले खां निवासी धौलपुर ने बताया कि गाड़ी में चालक समेत 6 लोग सवार थे. चालक गाड़ी को तेज रफ्तार में ड्राइव कर रहा था. उन्होंने बताया कि गाड़ी के अंदर पशुओं को ले जाया जा रहा था, लेकिन धौलपुर जिले की सीमा से पूर्व ही गाड़ी का अगला टायर फट गया. इससे गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. हादसे के दौरान गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया.
हादसे की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. इस दौरान चिकित्सकों ने सोहेल (20) पुत्र सहित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में अकील (25) पुत्र इकराम, वकील (22) पुत्र छोटू और इरफान (18) पुत्र लूले गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना मध्य प्रदेश सीमा में होने पर पुलिस ने मृतक का शव मुरैना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन घायलों की हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन नजदीकी ग्वालियर ले गए.