ETV Bharat / state

धौलपुरः फांसी के फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव...दहेज हत्या का आरोप - धौलपुर निहालगंज थाना

धौलपुर में 25 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थिति में झूलता हुआ मिला. घटना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, पीहर पक्ष ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

धौलपुर में मिला विवाहिता का शव, woman body found in Dholpur
धौलपुर में मिला विवाहिता का शव
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:08 PM IST

धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके की तोप चौराहा के पास 25 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थिति में झूलता हुआ मिला. घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. विवाहिता के शव को परिजनों ने फांसी के फंदे से नीचे जमीन पर उतारा. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.

धौलपुर में मिला विवाहिता का शव

परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. परिजनों को साथ लेकर पुलिस ने मृतका का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी विवाहिता के पीहर पक्ष को दी. विवाहिता के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. बेटी के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के पिता ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

महिला पुलिस थाने के समक्ष दर्ज कराए गए अभियोग में विवाहिता के पिता रशीद बैग ने बताया कि उसने अपनी 25 वर्षीय पुत्री शानू की शादी धौलपुर शहर निवासी कल्लू वेग के साथ 4 मार्च 2019 को की थी. तत्कालीन समय में ससुराली जनों को दहेज में एक लाख की नगदी और दो लाख के आभूषणों के साथ अन्य घरेलू सामान दिया था. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली जन बेटी सानू को प्रताड़ित कर और दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. विवाहिता के साथ ससुराली जन मारपीट कर यातनाएं भी देने लगे.

पढे़ंः Special : चीनी सामान के बायकॉट के बीच इस बार दीपावली पर स्वदेशी लाइटों से रोशन होंगे घर

उन्होंने बताया समाज के पंच पटेलों को साथ लेकर पंचायत का भी आयोजन किया गया, लेकिन ससुराली जन नहीं माने और विवाहिता के साथ मारपीट करते रहे. रिपोर्ट में बताया बीती रात ससुराली जनों ने गर्दन में फांसी का फंदा लगाकर शानू की निर्मम हत्या कर दी. उधर मामले में पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का अभियोग दर्ज कराया है. पीड़ित पक्ष ने पति समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम कराया है. मृतका के शव को परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके की तोप चौराहा के पास 25 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थिति में झूलता हुआ मिला. घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. विवाहिता के शव को परिजनों ने फांसी के फंदे से नीचे जमीन पर उतारा. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.

धौलपुर में मिला विवाहिता का शव

परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. परिजनों को साथ लेकर पुलिस ने मृतका का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी विवाहिता के पीहर पक्ष को दी. विवाहिता के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. बेटी के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के पिता ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

महिला पुलिस थाने के समक्ष दर्ज कराए गए अभियोग में विवाहिता के पिता रशीद बैग ने बताया कि उसने अपनी 25 वर्षीय पुत्री शानू की शादी धौलपुर शहर निवासी कल्लू वेग के साथ 4 मार्च 2019 को की थी. तत्कालीन समय में ससुराली जनों को दहेज में एक लाख की नगदी और दो लाख के आभूषणों के साथ अन्य घरेलू सामान दिया था. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली जन बेटी सानू को प्रताड़ित कर और दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. विवाहिता के साथ ससुराली जन मारपीट कर यातनाएं भी देने लगे.

पढे़ंः Special : चीनी सामान के बायकॉट के बीच इस बार दीपावली पर स्वदेशी लाइटों से रोशन होंगे घर

उन्होंने बताया समाज के पंच पटेलों को साथ लेकर पंचायत का भी आयोजन किया गया, लेकिन ससुराली जन नहीं माने और विवाहिता के साथ मारपीट करते रहे. रिपोर्ट में बताया बीती रात ससुराली जनों ने गर्दन में फांसी का फंदा लगाकर शानू की निर्मम हत्या कर दी. उधर मामले में पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का अभियोग दर्ज कराया है. पीड़ित पक्ष ने पति समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम कराया है. मृतका के शव को परिजनों को सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.