ETV Bharat / state

धौलपुर में आसमान से बरस रही आग, 47 डिग्री तक पहुंचा तापमान

धौलपुर में भीषण गर्मी और लू की लपटों ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. तापमान आसमान छू रहा है. मंगलवार को राजस्थान के चूरू में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी का यह सितम आज यानि बुधवार को भी कहर बरपाएगा. हालांकि, गुरुवार को इससे कुछ हद तक राहत मिल सकती है.

author img

By

Published : May 27, 2020, 4:51 PM IST

धौलपुर की खबर  dholpur news  temperature reached 47 degrees  47 डिग्री तक पहुंचा तापमान  धौलपुर में मौसम
47 डिग्री तक पहुंचा तापमान

धौलपुर. जिले में बुधवार को सबसे अधिक 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जिससे आमजन का जनजीवन बेहाल हो गया. शहर की सड़कों, बाजारों और हाईवे पर सन्नाटा पसर गया. पेट्रोल पंप संचालकों की मशीन हैंग हो गई, जिन्हें पानी से ठंडा किया गया.

47 डिग्री तक पहुंचा तापमान

सुबह 9 बजे से ही आसमान से शोले बरसने शुरू हो गए. गर्म हवा एवं लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया. लोग जूस की दुकान और ठंडे पेय पदार्थ की तलाश में भटकते रहे. इस सीजन का सबसे अधिक 47 डिग्री सेल्सियस तापमान बुधवार को दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में दूसरे दिन भी 50 डिग्री तापमान बरकरार, लू के थपेड़ों से लोग परेशान

गौरतलब है कि बुधवार को धौलपुर जिला सबसे गर्म दिन का रहा है. सुबह से ही सूरज की तपिश ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर कर दिया. गर्म हवा और लू के थपेड़ों ने आवागमन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. सुबह से ही आसमान से आग के अंगारे बरसते रहे. शहर का सबसे व्यस्ततम लाल बाजार, शंकर रोड, जगन तिराहा अस्पताल मार्ग, नगर परिषद मार्ग और धूलकोट रोड स्टेशन रोड सभी जगह सन्नाटा पसर गया.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में 3 महीने की बच्ची ने जीता कोरोना से जंग

लोगों का जनजीवन पूरी तरह से ठहर गया. सूरज की तपिश ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर कर दिया. उधर, आमजन के साथ पशु-पक्षी और वन्यजीवों पर भी गर्मी का असर देखा जा रहा है. उधर सूरज की तपिश के कारण भूजल स्तर भी लगातार नीचे जा रहा है, जिससे लोगों के लिए पेयजल संकट भी पैदा हो रहा है. पिछले 4 दिनों की बात की जाए तो लगातार तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आगे आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक इजाफा हो सकता है, जिससे लोगों के लिए और भी परेशानी बढ़ सकती है.

धौलपुर. जिले में बुधवार को सबसे अधिक 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जिससे आमजन का जनजीवन बेहाल हो गया. शहर की सड़कों, बाजारों और हाईवे पर सन्नाटा पसर गया. पेट्रोल पंप संचालकों की मशीन हैंग हो गई, जिन्हें पानी से ठंडा किया गया.

47 डिग्री तक पहुंचा तापमान

सुबह 9 बजे से ही आसमान से शोले बरसने शुरू हो गए. गर्म हवा एवं लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया. लोग जूस की दुकान और ठंडे पेय पदार्थ की तलाश में भटकते रहे. इस सीजन का सबसे अधिक 47 डिग्री सेल्सियस तापमान बुधवार को दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में दूसरे दिन भी 50 डिग्री तापमान बरकरार, लू के थपेड़ों से लोग परेशान

गौरतलब है कि बुधवार को धौलपुर जिला सबसे गर्म दिन का रहा है. सुबह से ही सूरज की तपिश ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर कर दिया. गर्म हवा और लू के थपेड़ों ने आवागमन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. सुबह से ही आसमान से आग के अंगारे बरसते रहे. शहर का सबसे व्यस्ततम लाल बाजार, शंकर रोड, जगन तिराहा अस्पताल मार्ग, नगर परिषद मार्ग और धूलकोट रोड स्टेशन रोड सभी जगह सन्नाटा पसर गया.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में 3 महीने की बच्ची ने जीता कोरोना से जंग

लोगों का जनजीवन पूरी तरह से ठहर गया. सूरज की तपिश ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर कर दिया. उधर, आमजन के साथ पशु-पक्षी और वन्यजीवों पर भी गर्मी का असर देखा जा रहा है. उधर सूरज की तपिश के कारण भूजल स्तर भी लगातार नीचे जा रहा है, जिससे लोगों के लिए पेयजल संकट भी पैदा हो रहा है. पिछले 4 दिनों की बात की जाए तो लगातार तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आगे आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक इजाफा हो सकता है, जिससे लोगों के लिए और भी परेशानी बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.