धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के दूं का पूरा गांव में गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर टहल रही गाय को भगाने गई किशोरी ट्रेन की चपेट में आ गई. हादसे में किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम पसर गया. दुर्घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर डेड बॉडी को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया.
घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी रूबी पुत्री साहब सिंह गुरुवार सुबह घर के सामने ही बैठी हुई थी. घर के सामने एक रेलवे ट्रैक था, जिस पर किशोरी को एक आवारा गाय टहलते हुए दिखाई दी. आगरा की तरफ से आ रही ट्रेन से गाय को बचाने के चक्कर में किशोरी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और गाय को भगाने लगी. इस दौरान वो ट्रेन की चपेट में आ गई. पल भर में किशोरी के शरीर के चिथड़े-चिथड़े हो गए.
पढ़ें : राजस्थान के बाड़मेर में ट्रेलर व कार के बीच भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत होने से परिजनों में हाहाकार मच गया. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. दुर्घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लेकर डेड बॉडी को जिला अस्पताल में रखवा दिया है.
ट्रेन की चपेट में आने से 15 साल की किशोरी की मौत हुई है. गाय को बचाने के चक्कर में किशोरी खुद हादसे का शिकार हो गई. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दुर्घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. - एएसआई थान सिंह