ETV Bharat / state

धौलपुर DM ने ली बैठक, साप्ताहिक रविवार को रहेगा अवकाश

धौलपुर में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यापारी संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें रविवार को साप्ताहिक बंद का निर्णय जिला प्रशासन की ओर से लिया गया है.

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 12:22 AM IST

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
DM ने ली बैठक

धौलपुर. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले के व्यापारिक संगठनों की मांग पर जिले में रविवार को साप्ताहिक बंद का निर्णय जिला प्रशासन की ओर से लिया गया है. इस सम्बंध में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यापारी संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी व्यापारियों से कोरोना संक्रमण के जिले में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सहमति से रविवार को साप्ताहिक बंद के लिए जिला कलेक्टर से अपील की गई.

साथ ही बैठक में व्यापारिक संगठनों की मांग पर जिला कलेक्टर की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन के हितार्थ पर रविवार को साप्ताहिक बंद का निर्णय लिया गया है. उन्होनें कहा कि, जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आए हैं. जहां संक्रमण के प्रसार को रोकने और उसके चक्र को तोडने के लिए रविवार को साप्ताहिक बंद रहेगा.

हालांकि, आवश्यक सेवाओं और इनसे जुड़े लोगों को बंद के दायरे से छूट मिलेगी. उन्होनें कहा कि धौलपुर, बाड़ी और अन्य उपखंड क्षेत्रों में जून, जुलाई व अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा करने पर रविवार बंद का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें: शेष ग्राम पंचायतों की तारीख घोषित करने पर सियासत, राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप

आगामी दिनों में आवश्यकता पड़ने पर सप्ताह में दो दिन का बंद रखने का भी निर्णय लिया जा सकता है. बैठक में उप जिला कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार भगतव शरण त्यागी, मुकेश सिंघल, सुनील कुमार गर्ग, सुनील बंसल, ऋषि मित्तल, ओमप्रकाश कोली, अनुराग मित्तल, नितिन अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे.

धौलपुर. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले के व्यापारिक संगठनों की मांग पर जिले में रविवार को साप्ताहिक बंद का निर्णय जिला प्रशासन की ओर से लिया गया है. इस सम्बंध में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यापारी संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी व्यापारियों से कोरोना संक्रमण के जिले में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सहमति से रविवार को साप्ताहिक बंद के लिए जिला कलेक्टर से अपील की गई.

साथ ही बैठक में व्यापारिक संगठनों की मांग पर जिला कलेक्टर की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन के हितार्थ पर रविवार को साप्ताहिक बंद का निर्णय लिया गया है. उन्होनें कहा कि, जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आए हैं. जहां संक्रमण के प्रसार को रोकने और उसके चक्र को तोडने के लिए रविवार को साप्ताहिक बंद रहेगा.

हालांकि, आवश्यक सेवाओं और इनसे जुड़े लोगों को बंद के दायरे से छूट मिलेगी. उन्होनें कहा कि धौलपुर, बाड़ी और अन्य उपखंड क्षेत्रों में जून, जुलाई व अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा करने पर रविवार बंद का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें: शेष ग्राम पंचायतों की तारीख घोषित करने पर सियासत, राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप

आगामी दिनों में आवश्यकता पड़ने पर सप्ताह में दो दिन का बंद रखने का भी निर्णय लिया जा सकता है. बैठक में उप जिला कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार भगतव शरण त्यागी, मुकेश सिंघल, सुनील कुमार गर्ग, सुनील बंसल, ऋषि मित्तल, ओमप्रकाश कोली, अनुराग मित्तल, नितिन अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.