धौलपुर. एक वर्ष पूर्व पचगांव चौकी पर करौली एसीबी की टीम की कार्रवाई में फरार चल रहे हेड कॉन्स्टेबल विनोद शर्मा को गुरुवार देर रात एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. करौली से धौलपुर पहुंची एसीबी की टीम ने हेड कॉन्स्टेबल को जैसे ही गिरफ्तार कर अपनी गाड़ी में बैठाया वैसे ही आरोपी के आवाज लगाने पर परिजनों और पड़ोसियों ने एसीबी की टीम पर पथराव शुरू (stone pelting on Karauli acb team in dholpur) कर दिया. काफी संख्या में जुटी भीड़ आरोपी हेड कॉन्सटेबल को छुड़ाकर साथ ले गए. पथराव में करौली एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक अमरचंद के साथ ही दो कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए.
करौली एसीबी की ओर से देर रात को निहालगंज थाने में दर्ज कराए गए मामले में बताया गया कि गुरुवार दोपहर को एसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची. जहां आरोपी के न मिलने पर टीम वापस लौट गई. गुरुवार रात को लौटते वक्त एसीबी को सूचना मिली कि आरोपी हेड कांस्टेबल घर पहुंच चुका है. इस पर एक बार फिर टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारा. पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल को हिरासत में लेकर एसीबी की गाड़ी में बैठा दिया.
पढ़ें. झालरापाटन में प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने पुलिस पर किया पथराव, कई घायल
हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी के परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने एसीबी के अधिकारियों के साथ कांस्टेबलों के बीच मारपीट कर पथराव कर दिया. पथराव में गाड़ी के कांच टूटते ही परिजन आरोपी को छुड़ाकर ले गए. एसीबी पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मामले को लेकर निहालगंज थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
यह था मामला
एक वर्ष पूर्व पचगांव चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल विनोद शर्मा ने एक स्कूटी को छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपए मांगे थे. इस मामले में परिवादी ने एसीबी की टीम को शिकायत देकर 20 हजार आरोपी को दे दिए. पैसे मिलने के बाद एसीबी की टीम को देखकर आरोपी हेड कांस्टेबल मौके से भागने में कामयाब हो गया. इस मामले में चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है.