धौलपुर. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इक दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव एवं खेल मंत्री अशोक चांदना ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जमकर बखान किया. इस बीच खेल मंत्री अशोक चांदना ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी (Sports Minister Ashok Chandna targeted BJP) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ प्रायोजित लोग हैं, जिनकी रोजी-रोटी दंगों से चलती है.
चांदना ने कहा कि ऐसे प्रायोजित लोग प्रदेश में इस तरह का माहौल बना रहे हैं. इनकी राजनीति इसी पर चलती है. उन्होंने कहा कि देश में जिस प्रकार से इकनॉमी गिर रही है, महंगाई बढ़ रही है, इन सबके बीच कुछ ताकतें इस तरह का प्रयास करती रहती हैं. समाज का ध्यान भटका कर सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है.
राजस्थान का भाईचारा एवं सांप्रदायिक सौहार्द हमेशा से बना रहा है. उन्होंने कहा सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में किसी भी प्रकार की हिंसा एवं वारदात से सख्ती से निपटा जाएगा. इससे पहले उन्होंने कहा खेल के क्षेत्र में राज्य सरकार सराहनीय काम कर रही है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के 26 लाख 85 हजार खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. जिसके लिए राज्य सरकार ने 40 से 45 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया है.