धौलपुर. नगर परिषद द्वारा तोड़े गए फव्वारे चौराहे पर भगत सिंह की प्रतिमा लगाने के लिए सोमवार को सर्व समाज ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की है. जिसमें देशभक्ति गीतों के साथ युवाओं ने अपने मोबाइल नंबर लिखे और हस्ताक्षर करते हुए प्रतिमा लगाने की सहमति दी. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव सिंह के साथ समाजसेवी रामदत्त शर्मा ने बताया कि नई सोच नई पहल कार्यक्रम के तहत सोमवार से चौराहे के पास हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई.
पढ़ें- बांसवाड़ा : कुएं के पास खेलते-खेलते पानी में डूब गए बच्चे, 3 की मौत
जिसमें अभियान के पहले दिन ही 869 युवाओं ने हस्ताक्षर करते हुए प्रतिमा लगाने की सहमति दी है. कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान 15 अगस्त तक चलाया जाएगा. जिसमें प्रतिदिन अलग अलग चौराहों पर देश भक्ति गीतों के साथ युवाओं के हस्ताक्षर कराकर सहमति मांगी जाएगी.