बाड़ी (धौलपुर). राजस्थान में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपातकालीन बैठक लेकर जिले के कलेक्टर एवं प्रशासन को कोविड-19 प्रोटोकॉल पालना के लिए विशेष निर्देश दिए हैं, लेकिन बाड़ी शहर में सरकार के आदेश एवं कलेक्टर के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. स्थानीय उपखंड प्रशासन की लापरवाही के कारण बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं, दुकानदार एवं ग्राहक व आमजन कोरोना गाइडलाइन को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. शहर में लोग बिना मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर रहे हैं. लेकिन, स्थानीय प्रशासन हालातों से रूबरू होते हुए भी बेखबर दिखाई दे रहा है.
एक तरफ सरकार कोरोना रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन की बेरुखी एवं लापरवाह लोगों की लापरवाही आमजन की जान पर भारी पड़ती रही है. रविवार को शहर के बाजार पूरी तरह से खचाखच भरे हुए दिखाई दिए. स्थानीय उपखंड प्रशासन की तरफ से लापरवाह लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. बाजार में दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई. अधिकांश लोगों के मुंह पर मास्क नहीं था. सोशल डिस्टेंस की पालना दूर-दूर तक दिखाई नहीं दी.
पढ़ें: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 1729 मामले आए सामने, 2 मरीजों की मौत
राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसकी सीधी जिम्मेदारी स्थानीय उपखंड प्रशासन की होती. अगर स्थानीय उपखंड प्रशासन सख्ती करने की जहमत उठाता है, तो लापरवाह लोगों पर अंकुश लगाया जा सकता है.