बहरोड: जिले की नीमराना थाना पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक कैम्पर वाहन भी सीज किया गया है. पुलिस का मानना है कि पकड़े गए बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
नीमराना की एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में नाकेबंदी करवाई गई. इस दौरान एक कैम्पर गाड़ी को रुकवाकर उसकी जांच की गई तो उसमें से देशी कट्टा, पिस्टल और कारतूस पाए गए. कैम्पर चालक से जब हथियारों के बारे में पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे पाया. इस पर कैम्पर चालक चीता नन्द उर्फ लाला पुत्र वीरसिंह यादव निवासी बाटखानी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के सहयोगी मगनसिंह पुत्र घीसाराम गुर्जर निवासी मंगलावास अलवर को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य आरोपियों के बारे में पता चल सके. ये भी पता लगाया जाएगा कि बदमाश किसको हथियार सप्लाई करना चाहते थे या फिर ये किसी बदमाश को बेचना चाहते थे. एडिशनल एसपी राज ने बताया कि जिस तरह से आरोपियों के पास अवैध हथियार पकड़े गए हैं, इससे लगता है कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि वास्तविकता जांच के बाद ही पता लग पाएगी.