ETV Bharat / state

पशुओं को चारा खिलाने से पहले पशु चिकित्साधिकारी को 'खिलानी' पड़ी एक हजार रुपए की रिश्वत, आरोपी गिरफ्तार - ACB ARRESTED VETERINARY OFFICER

भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ACB Arrested  Veterinary Officer
रिश्वत लेते पकड़े गए पशु चिकित्सा अधिकारी (Photo ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 7:50 PM IST

भरतपुर: जिले में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. एक पशुपालक अपनी भैंसों को चारा खिलाने के लिए लोन लेना चाहता था, लेकिन पहले उसे वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को एक हजार रुपए की रिश्वत 'खिलानी' पड़ी. पशुपालक की शिकायत पर एसीबी की टीम ने रूपवास के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ कुमार गुप्ता को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि परिवादी ने रूपवास के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ रिश्वत देने के लिए दबाव बनाने की शिकायत की थी. पशु पालक अपनी चार भैंसों के चारे पानी के लिए प्रति पशु 25 हजार का लोन लेना चाहता था. इसके लिए आवेदित लोन फार्म को सत्यापित करने की एवज में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी गुप्ता ने प्रति पशु 500 की रिश्वत के हिसाब से 2 हजार रुपए मांगी.

भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की कार्रवाई. (ETV Bharat Bharatpur)

पढ़ें: बारां के रसद निरीक्षक पर एसीबी ने दर्ज किया मुकदमा, 1.76 लाख रुपए के साथ पकड़े गए थे कोटा जंक्शन पर

एएसपी सिंह ने बताया कि परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया गया और सत्यापन के दौरान आरोपी वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ कुमार गुप्ता ने 1 हजार रुपए की रिश्वत ले ली. बुधवार को जब आरोपी ने पशु पालक से एक हजार रुपए और लिए तो एसीबी की टीम ने आरोपी को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एसीबी की ओर से कार्रवाई जारी है. आरोपी वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ कुमार गुप्ता से एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में पूछताछ की जा रही है.

भरतपुर: जिले में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. एक पशुपालक अपनी भैंसों को चारा खिलाने के लिए लोन लेना चाहता था, लेकिन पहले उसे वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को एक हजार रुपए की रिश्वत 'खिलानी' पड़ी. पशुपालक की शिकायत पर एसीबी की टीम ने रूपवास के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ कुमार गुप्ता को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि परिवादी ने रूपवास के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ रिश्वत देने के लिए दबाव बनाने की शिकायत की थी. पशु पालक अपनी चार भैंसों के चारे पानी के लिए प्रति पशु 25 हजार का लोन लेना चाहता था. इसके लिए आवेदित लोन फार्म को सत्यापित करने की एवज में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी गुप्ता ने प्रति पशु 500 की रिश्वत के हिसाब से 2 हजार रुपए मांगी.

भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की कार्रवाई. (ETV Bharat Bharatpur)

पढ़ें: बारां के रसद निरीक्षक पर एसीबी ने दर्ज किया मुकदमा, 1.76 लाख रुपए के साथ पकड़े गए थे कोटा जंक्शन पर

एएसपी सिंह ने बताया कि परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया गया और सत्यापन के दौरान आरोपी वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ कुमार गुप्ता ने 1 हजार रुपए की रिश्वत ले ली. बुधवार को जब आरोपी ने पशु पालक से एक हजार रुपए और लिए तो एसीबी की टीम ने आरोपी को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एसीबी की ओर से कार्रवाई जारी है. आरोपी वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ कुमार गुप्ता से एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.