धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के जगन चौराहे पर शनिवार को छोले भटूरे विक्रेता का गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग लगने से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे. लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें- धौलपुर: युवक पर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक
जानकारी के मुताबिक शहर के जगन चौराहे पर छोले भटूरे विक्रेता सब्जी बनाने की तैयारी कर रहा था. तभी अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई. पल भर में आग ने विकराल रूप ले लिया. वही गैस सिलेंडर फटने के भय से आसपास के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी. उधर मामले की सूचना पर स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.