धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के गांव भोलापुरा में दूषित पानी पीने से डायरिया फैल गया है. डायरिया की शुरुआत सोमवार दोपहर से हुई है. हर घर में डायरिया के मरीज होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. डायरिया मरीजों को राजाखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. आज मंगलवार सुबह दो एंबुलेंस की गाड़ी से 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष एवं बच्चे अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया गांव में पानी की व्यवस्था नहीं है. कुएं एवं हैंडपंप से पानी दैनिक कामकाज के लिए उपयोग किया जाता है. बरसात होने की वजह से गांव के सभी कुओं का पानी दूषित हो चुका है. लाचारी एवं मजबूरी में ग्रामीणों ने दूषित पानी का सेवन किया जा रहा है. दूषित पानी पीने से सोमवार से डायरिया के केस आने शुरू हो गए हैं. डायरिया की रफ्तार इतनी तेज है कि आधे से ज्यादा गांव की आबादी चपेट में आ चुकी है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसके लक्षण हैं पेट में दर्द, उल्टी दस्त, चक्कर आना, बीपी का कम एवं अधिक होना. डिहाइड्रेशन अधिक होने की वजह से शरीर में पानी की कमी की समस्या देखने में आ रही है.
आज मंगलवार को 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की टीम ने अलग-अलग वार्ड में मरीजों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया डायरिया की वजह से दो दर्जन से अधिक मरीज जिला अस्पताल में भर्ती किए हैं. मरीजों में महिला, पुरुष एवं बच्चे भी शामिल हैं. सभी डायरिया रोगियों को फ्लूइड चढ़ाकर पानी की कमी दूर की जा रही है. उन्होंने बताया मेडिकल टीम को चाक चौबंद किया गया है. चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों से वार्ता कर गांव में मेडिकल टीम भेजी जाएगी. भोला पुरा गांव मेडिकल टीम भेजकर लोगों को गांव में उपचार देने की व्यवस्था भी की जाएगी. फिलहाल गांव में डायरिया फैलने से हड़कंप मच गया है. वहीं लोगों में उपखंड एवं जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी देखा जा रहा है.
पढ़ें आगरा मुंबई NH पर ट्रैक्टर और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े