ETV Bharat / state

धौलपुर में CLF अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, महिलाओं ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:15 PM IST

धौलपुर में गुरुवार को राजीविका महिला सर्वांगीण विकास संस्था की महिलाओं ने कलेक्टर को शिकायत पत्र पेश किया हैं. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने सीएलएफ अध्यक्ष पार्वती पर संस्था में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

सीएलएफ अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप, Accusations of corruption on CLF president
महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा शिकायत पत्र

धौलपुर. जिले की सैपऊ ब्लॉक इलाके की संकल्प राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति की 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत पत्र पेश किया. कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र में सीएलएफ अध्यक्ष पार्वती पर संस्था में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

वहीं सीएलएफ अध्यक्ष पर 4 लाख रुपए अनाधिकृत तरीके से कोऑपरेटिव बैंक से निकालने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीण महिलाओं के हक को अध्यक्ष की मनमानी से हलाल किया जा रहा है. शिकायत पत्र के माध्यम से महिलाओं ने सीएलएफ अध्यक्ष पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा शिकायत पत्र

पढ़ेंः कोटा ACB ने ASI को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

दरअसल, गुरुवार को सैपऊ संकल्प राजीविका महिला सर्वांगीण विकास संस्था की महिलाएं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. शिकायत पत्र में महिलाओं ने बताया कि सीएलएफ अध्यक्ष पार्वती कुशवाहा द्वारा मनमाने तरीके से संस्था को चलाया जा रहा है. अध्यक्ष की दबंगई और मनमानी इतनी है कि महिलाएं कुछ बोलने के लिए भी सामने नहीं आती हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्ष से अध्यक्ष द्वारा उच्च अधिकारियों से सांठगांठ कर चुनाव नहीं होने दिए जा रहे हैं. महिलाओं के स्वरोजगार के लिए उपकरण खरीदे गए थे. जिसमें ट्रैक्टर सीएलएफ राशि से फ्रंटियर मार्केट के आइटम खरीदें, शहद बनाने की मशीन खरीदी गई. उसके अलावा अन्य उपकरण खरीदे गए, लेकिन अध्यक्ष ने अभी तक संस्था को हिसाब नहीं दिया.

पढ़ेंः पायलट खेमे के 19 विधायकों को नोटिस जारी...

उच्च अधिकारियों की सांठगांठ से अध्यक्ष मनमाने तरीके से संस्था को संचालित कराना चाहती है. महिलाओं के स्वरोजगार के लिए डेयरी संचालन के लिए भी उपकरण खरीदे गए थे. उसका भी संस्था को हिसाब नहीं दिया गया है.

आरोप में बताया कि सीएलएफ के अंतर्गत लगभग 5 हजार महिलाओं का हिस्सा धन 4 लाख रुपये कॉपरेटिव बैंक में जमा था. जिसे अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर निकाल लिया है. अध्यक्ष द्वारा महिलाओं पर दबाव बनाया जा रहा है. संस्था की सीएलएस मैनेजर को हटाने के लिए अध्यक्ष प्रस्ताव पारित करना चाहती है. जिससे अध्यक्ष के गबन का खुलासा नहीं हो सके.

पढ़ेंः CM के करीबी कारोबारियों पर IT की छापेमारी पूरी, करोड़ों की नगदी और 65 करोड़ की ज्वेलरी और एंटीक उत्पाद सीज

शिकायत पत्र में बताया कि पूरे मामले में परियोजना प्रबन्धक की सांठगांठ देखी जा रही है. ऐसे में ग्रामीण महिलाओं ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से महिलाओं ने सीएलएफ अध्यक्ष के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

धौलपुर. जिले की सैपऊ ब्लॉक इलाके की संकल्प राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति की 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत पत्र पेश किया. कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र में सीएलएफ अध्यक्ष पार्वती पर संस्था में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

वहीं सीएलएफ अध्यक्ष पर 4 लाख रुपए अनाधिकृत तरीके से कोऑपरेटिव बैंक से निकालने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीण महिलाओं के हक को अध्यक्ष की मनमानी से हलाल किया जा रहा है. शिकायत पत्र के माध्यम से महिलाओं ने सीएलएफ अध्यक्ष पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा शिकायत पत्र

पढ़ेंः कोटा ACB ने ASI को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

दरअसल, गुरुवार को सैपऊ संकल्प राजीविका महिला सर्वांगीण विकास संस्था की महिलाएं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. शिकायत पत्र में महिलाओं ने बताया कि सीएलएफ अध्यक्ष पार्वती कुशवाहा द्वारा मनमाने तरीके से संस्था को चलाया जा रहा है. अध्यक्ष की दबंगई और मनमानी इतनी है कि महिलाएं कुछ बोलने के लिए भी सामने नहीं आती हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्ष से अध्यक्ष द्वारा उच्च अधिकारियों से सांठगांठ कर चुनाव नहीं होने दिए जा रहे हैं. महिलाओं के स्वरोजगार के लिए उपकरण खरीदे गए थे. जिसमें ट्रैक्टर सीएलएफ राशि से फ्रंटियर मार्केट के आइटम खरीदें, शहद बनाने की मशीन खरीदी गई. उसके अलावा अन्य उपकरण खरीदे गए, लेकिन अध्यक्ष ने अभी तक संस्था को हिसाब नहीं दिया.

पढ़ेंः पायलट खेमे के 19 विधायकों को नोटिस जारी...

उच्च अधिकारियों की सांठगांठ से अध्यक्ष मनमाने तरीके से संस्था को संचालित कराना चाहती है. महिलाओं के स्वरोजगार के लिए डेयरी संचालन के लिए भी उपकरण खरीदे गए थे. उसका भी संस्था को हिसाब नहीं दिया गया है.

आरोप में बताया कि सीएलएफ के अंतर्गत लगभग 5 हजार महिलाओं का हिस्सा धन 4 लाख रुपये कॉपरेटिव बैंक में जमा था. जिसे अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर निकाल लिया है. अध्यक्ष द्वारा महिलाओं पर दबाव बनाया जा रहा है. संस्था की सीएलएस मैनेजर को हटाने के लिए अध्यक्ष प्रस्ताव पारित करना चाहती है. जिससे अध्यक्ष के गबन का खुलासा नहीं हो सके.

पढ़ेंः CM के करीबी कारोबारियों पर IT की छापेमारी पूरी, करोड़ों की नगदी और 65 करोड़ की ज्वेलरी और एंटीक उत्पाद सीज

शिकायत पत्र में बताया कि पूरे मामले में परियोजना प्रबन्धक की सांठगांठ देखी जा रही है. ऐसे में ग्रामीण महिलाओं ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से महिलाओं ने सीएलएफ अध्यक्ष के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.