धौलपुर. राज्य सरकार ने नए परिसीमन में गांव नकटपुरा को नवीन ग्राम पंचायत घोषित की है, जिसका चुनाव होने पर ग्राम पंचायत नकटपुरा के गांव मसूदपुर का सरपंच चुना गया है. ऐसे में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र, सामुदायिक पंचायत भवन, पटवार घर और आंगनबाड़ी केंद्र आदि का निर्माण कराने के लिए राज्य सरकार ने आदेश पारित किए हैं.
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सरपंच नत्थो देवी पंचायत मुख्यालय से हटाकर अपने गांव मसूदपुर में राजकीय संस्थाओं का निर्माण कराना चाहती है. जबकि गांव के अंदर आबादी क्षेत्र में राजकीय जमीन पड़ी हुई है. उसके अलावा ग्राम पंचायत नकटपुरा के ग्रामीण राजकीय संस्थाओं के भवन निर्माण के लिए निजी खातेदारी की जमीन भी दान करना चाहते हैं. लेकिन सरपंच और प्रशासनिक कर्मचारी सांठगांठ कर पंचायत मुख्यालय से हटाकर सरपंच के निजी गांव में राजकीय संस्थाओं का निर्माण कराना चाहते हैं, जिसकी रूपरेखा और प्रस्ताव सरपंच एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों तक भेज दिए हैं. इससे ग्राम पंचायत नकटपुरा के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर: नेतेवला में सरकारी भूमि पर DTO ऑफिस खोलने की मांग
कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने पंचायत हेड क्वॉर्टर पर ही राजकीय संस्थाओं के निर्माण कराने की मांग रखी है. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने गंभीर होकर ध्यान नहीं दिया तो पंचायत के लोग घेराव और आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.