ETV Bharat / state

धौलपुर में पक्के मकान की छत भरभरा कर ढही, 3 लोग गंभीर - धौलपुर हिन्दी खबर

धौलपुर के दोनारी गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया. जहां एक पक्के मकान की छत अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई. इस हादसे में 3 लोग मलबे की नीचे दब गए. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने तीनों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.

dholpur news, etv bharat hindi news
मकान की छत गिरने से 3 लोग गंभीर
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:33 PM IST

धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना इलाके के दोनारी गांव में मकान की छत भरभरा कर अचानक नीचे गिर गई. जिसके मलबे के नीचे 3 लोग दब गए. हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

मकान की छत गिरने से 3 लोग गंभीर

हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू चलाकर मलबे के अंदर से तीनों घायलों को बाहर निकाला. जिसके बाद परिजनों ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां तीनों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

पढ़ेंः कोटा: 7 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत, सीवरेज टैंक में मिला शव

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम को सैंपऊ थाना इलाके के दोनारी गांव में पक्के मकान की छत भरभरा कर नीचे गिर गई. मकान के मलबे के नीचे हरेंद्र (25) सोनू (18) और जगदीश (45) दब गए. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

बताया जा रहा है कि घायलों में हरेंद्र और जगदीश की हालत बेहद नाजुक है. जिसके चलते चिकित्सकों ने दोनों को जयपुर के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. उधर, हादसे की खबर सुनकर सैंपऊ उपखंड प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना इलाके के दोनारी गांव में मकान की छत भरभरा कर अचानक नीचे गिर गई. जिसके मलबे के नीचे 3 लोग दब गए. हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

मकान की छत गिरने से 3 लोग गंभीर

हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू चलाकर मलबे के अंदर से तीनों घायलों को बाहर निकाला. जिसके बाद परिजनों ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां तीनों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

पढ़ेंः कोटा: 7 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत, सीवरेज टैंक में मिला शव

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम को सैंपऊ थाना इलाके के दोनारी गांव में पक्के मकान की छत भरभरा कर नीचे गिर गई. मकान के मलबे के नीचे हरेंद्र (25) सोनू (18) और जगदीश (45) दब गए. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

बताया जा रहा है कि घायलों में हरेंद्र और जगदीश की हालत बेहद नाजुक है. जिसके चलते चिकित्सकों ने दोनों को जयपुर के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. उधर, हादसे की खबर सुनकर सैंपऊ उपखंड प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.