धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा के राजाखेड़ा-आगरा मार्ग पर गुरुवार शाम घर के बाहर खेल रहे एक 15 माह के मासूम बच्चे की सड़क किनारे बने पानी के गड्ढे में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर घर में कोहराम मच गया.
मृतक बच्चे के चाचा संतोष ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भतीजा लोकेश पत्र बबलू उम्र करीब 15 माह गुरुवार शाम घर के बाहर खेल रहा था. जो अचानक खेलते-खेलते घर के बाहर सड़क किनारे बने पानी के गड्ढे में डूब गया. बच्चे को पानी में डूबा देख किसी राहगीर ने इसकी सूचना परिजनों को दी.
पढ़ेंः गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार, कहा- CM साहब पहले अपने गिरेबां में झांकें, दूसरे दलों में ताक-
संतोष ने बताया कि सूचना के बाद परिजनों ने बच्चे को पानी के गड्ढे से निकाल कर उसे राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.
लोगों ने बताया कि उनके घरों से बरसात आदि का पानी निकलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण अभी हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश का पानी सड़क किनारे बने गड्ढों में जगह- जगह भरा पड़ा है. अगर पानी निकलने की व्यवस्था होती तो शायद यह घटना नहीं होती.