धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की चिंनोनी थाना पुलिस ने देर रात संयुक्त कार्रवाई करते हुए खेतों से मुरैना जिले से 5 हजार रुपए के इनामी डकैत सुभाष गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले लंबे समय से चोरी, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे करीब एक दर्जन संगीन मामलों में फरार था, जिसे पुलिस ने सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है.
बसई डांग थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने बताया कि जिलेभर में बदमाशों डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में विशेष अभियान की शुरुआत की है. बसई डांग थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चिंनोनी थाना क्षेत्र से 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश सुभाष गुर्जर पुत्र कप्तान सिंह गुर्जर निवासी बसई डांग गांव में अपने खेतों पर ट्यूवेल पर आया है.
यह भी पढ़ें- धौलपुर: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राठौर कॉलोनी को किया गया सील
इस पर बसई डांग और चिंनोनी थाना पुलिस ने डकैत सुभाष गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम को साथ लेकर डकैत सुभाष को खेतों से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने बताया बदमाश सुभाष मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से 5 हजार रुपए का इनामी है. बदमाश धौलपुर जिले में भी चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, नकबजनी और चोरी के माल की हेराफेरी के करीब एक दर्जन मामलों में वांछित था. दोनों पुलिस थानों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.