धौलपुर. नशे में चूर भाई के खिलाफ रिपोर्ट करने का खामियाजा बड़े भाई को उठाना पड़ा. बात कहा सुनी से शुरू हुई और हाथापाई (Verbal Spat Turns Violent) पर उतर आई. उसे भतीजों ने लाठी डंडों से इस कदर पीटा कि गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर (Dholpur District Hospital Trauma Center) में भर्ती कराना पड़ा. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र (Sadar Thana Of Dholpur) स्थित काजीपुरा का है.
शराबी भाई को रोका तो बढ़ी तकरार
पुलिस को 58 साल के मांगीलाल (पुत्र जौहरी लाल) ने बताया कि गुरुवार शाम को उसका भाई पप्पू शराब के नशे में घर के बाहर बैठा हुआ था. जब पीड़ित का बेटा काम करके घर में घुसा तो शराब के नशे में चूर पप्पू ने गाली गलौज शुरू कर दी. उसे इसके लिए रोकने पर शराबी भाई ने घर पर पथराव (Man Pelted Stones In Inebriated State On Brother House In Dholpur) करना शुरू कर दिया. भाई की इस हरकत से नाराज मांगीलाल ने मौके पर सदर थाना पुलिस को बुला लिया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : अपहरण के मामले में तीन सगे भाई गिरफ्तार, अपहृत को मध्यप्रदेश से किया दस्तयाब
बदले की खातिर ताऊ को किया अधमरा
पुलिस शराब के नशे में चूर पप्पू और उसके बड़े पुत्र सतबीर को गिरफ्तार करके ले गई. गुरुवार शाम को दोनों की गिरफ्तारी हो जाने के बाद मांगीलाल खेत पर बनी झोपड़ी में सो गया. जहां तड़के 4:00 बजे पिता और भाई की गिरफ्तारी से नाराज पप्पू के दोनों पुत्रों जसवीर और देशराज ने लाठी-डंडों से खाट पर सो रहे ताऊ पर ताबड़तोड़ प्रहार (Uncle Attacked With Sticks By Nephews) कर दिए. इस हमले में मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. पुलिस में इस मामले की भी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है.