ETV Bharat / state

सीकर: खदान में डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव

सीकर के नीमकाथाना स्थित खदान में डूबे युवक का शव तीसरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद मिल गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित कई अन्य टीमें ऑपरेशन में लगी हुईं थीं. शाम करीब पांच बजे युवक का शव बरामद हुआ.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी  खदान में डूबा युवक  नीमकाथाना न्यूज  सीकर न्यूज  एनडीआरएफ  एसडीआरएफ  NDRF  sikar news  Neemkathana News  young man drowned in mine  SDRF
तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 7:47 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना इलाके के मीणा की नांगल में दो दिन पहले खदान में नहाने गए युवक का तीसरे दिन शव मिल गया है. बुधवार को अजमेर से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन बुधवार शाम तक सफलता हाथ नहीं लगी. एनडीआरएफ टीम के साथ एसडीआरएफ, सीकर सिविल डिफेंस और हरियाणा की रेड क्रॉस टीम की ओर से ज्वॉइंट ऑपरेशन किया जा रहा था. फिलहाल, कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम युवक का शव बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: सीकरः नीमकाथाना में खदान में डूबे युवक का 30 घंटे बाद भी कुछ अता-पता नहीं

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर युवक की तलाश कर रही थी. मौके पर उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी सहित पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा. युवक को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए गए थे.

तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें: सीकर: खदान में नहाने उतरे युवक का अभी तक नहीं मिल पाया कोई सुराग, रेस्कयु ऑपरेशन जारी

गौरतलब है, सोमवार को हरियाणा में अलीपुर निवासी संदीप अपने दो साथियों संजय और अभिषेक के साथ मीणा की नांगल आया था. जहां तीनों एक खदान के पानी में नहाने उतरे. इसी बीच संदीप ने ऊंचाई से पानी में छलांग लगाई, जिसके बाद वह दिखाई ही नहीं दिया. कुछ देर तलाशने पर भी नहीं मिलने पर दोनों ने प्रशासन को सूचना दी. उसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: सीकर: दोस्तों के साथ खदान में नहाने गया युवक डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...

नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना इलाके के मीणा की नांगल में दो दिन पहले खदान में नहाने गए युवक का तीसरे दिन शव मिल गया है. बुधवार को अजमेर से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन बुधवार शाम तक सफलता हाथ नहीं लगी. एनडीआरएफ टीम के साथ एसडीआरएफ, सीकर सिविल डिफेंस और हरियाणा की रेड क्रॉस टीम की ओर से ज्वॉइंट ऑपरेशन किया जा रहा था. फिलहाल, कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम युवक का शव बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: सीकरः नीमकाथाना में खदान में डूबे युवक का 30 घंटे बाद भी कुछ अता-पता नहीं

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर युवक की तलाश कर रही थी. मौके पर उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी सहित पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा. युवक को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए गए थे.

तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें: सीकर: खदान में नहाने उतरे युवक का अभी तक नहीं मिल पाया कोई सुराग, रेस्कयु ऑपरेशन जारी

गौरतलब है, सोमवार को हरियाणा में अलीपुर निवासी संदीप अपने दो साथियों संजय और अभिषेक के साथ मीणा की नांगल आया था. जहां तीनों एक खदान के पानी में नहाने उतरे. इसी बीच संदीप ने ऊंचाई से पानी में छलांग लगाई, जिसके बाद वह दिखाई ही नहीं दिया. कुछ देर तलाशने पर भी नहीं मिलने पर दोनों ने प्रशासन को सूचना दी. उसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: सीकर: दोस्तों के साथ खदान में नहाने गया युवक डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...

Last Updated : Jun 16, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.