धौलपुर. जिले में बाड़ी शहर में युवक के साथ पुलिस हिरासत में मारपीट का आरोप लगाते हुए परिजनों (Man beaten in Custody in Dholpur) ने बाड़ी बसेड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया. आक्रोशित परिजनों ने बाजार में जमकर हंगामा किया. जाम की खबर सुनकर एसपी ने स्थानीय पुलिस के साथ आरएसी एवं पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स भेजी. इस दौरान पुलिस और परिजनों के साथ अन्य लोग भी आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक पथराव हुआ. उपद्रव मचाने को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को राउंडअप भी किया है. युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. पथराव की घटना में कंचनपुर थाने का कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह चौधरी हेलमेट के चलते बाल-बाल बच गए. वहीं, आरएसी का एक जवान रामलखन चोटिल हुआ है.
जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के मामले को लेकर बाड़ी शहर निवासी कृष्णा पुत्र हरि सिंह कुशवाह को बाड़ी गुम्मट पुलिस चौकी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस के मुताबिक कृष्णा शराब के नशे में पुलिस के पास पहुंचा था. अधिक शराब पीने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद बाड़ी कोतवाली और गुम्मट पुलिस चौकी ने बाड़ी सरकारी अस्पताल में उसे भर्ती कराया. इस दौरान युवक के परिजनों को मामले की भनक लग गई. परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए बाड़ी अस्पताल के सामने ही हंगामा खड़ा कर दिया.
आनन-फानन में पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल रेफर करा दिया. युवक के रेफर हो जाने के बाद परिजनों का आक्रोश और भड़क गया. गुस्साए परिजनों ने बाड़ी बसेड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया. दोनों तरफ से आवागमन अवरुद्ध होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई. जाम को लगता देख बाड़ी कोतवाली ,सदर के साथ आरएसी और पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों से समझाइश करने की भी कोशिश की, लेकिन परिजनों का आक्रोश भड़क गया. परिजनों के साथ अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए.
पढे़ं.Jodhpur Violence : 150 व्यक्ति गिरफ्तार...17 एफआईआर दर्ज...दो दिन के लिए बढ़ा कर्फ्यू
इस दौरान वहां इकट्ठा लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भी डिफेंस में हल्के लाठी बल का प्रयोग किया. करीब आधे घंटे के उपद्रव के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. युवक की स्थिति जानने एसपी नारायण टोगस जिला अस्पताल पहुंच गए. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ समरवीर सिंह के साथ एसपी ने युवक के हाल-चाल जाना. एसपी का कहना है कि जिस वक्त युवक पुलिस के पास अत्यधिक शराब पीकर पहुंचा था.
ज्यादा शराब का सेवन करने के कारण युवक की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इसी दौरान परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उधर युवक के परिजनों का कहना है कि मारपीट के मामले में युवक को बुलाया गया था. पुलिस ने हिरासत में लेकर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की है. फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.