ETV Bharat / state

REET 2021 : धौलपुर प्रशासन ने कसी कमर, DM बोले- पारदर्शिता के साथ परीक्षा होगी संपन्न - कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल

रीट परीक्षा 2021 को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं पर्याप्त बीक्षक और उड़न दस्ते तैनात किए जाएंगे.

reet exam in dholpur
रीट परीक्षा की तैयारी
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 4:05 PM IST

धौलपुर. जिला कलेक्टर राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि रीट परीक्षा 2021 की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि जिले में टोटल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम पारी में 21,932 और दूसरी पारी में 17,423 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

वहीं, द्वितीय पारी में 14,380 परीक्षार्थी ऐसे जो प्रथम पारी में भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग को दिशा-निर्देश दिए हैं. रोडवेज बसों के संचालन से परीक्षार्थियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवागमन के लिए निजी बसों का भी अधिग्रहण किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर भी रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें : कोटा : रीट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों काे नहीं मिल रही बसें, ट्रैफिक सिस्टम चरमराया

उन्होंने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद भी परीक्षार्थियों के जाने की व्यवस्था की जाएगी. करुणा प्रोटोकॉल के मुताबिक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. मोबाइल फोन एवं मास्क को भी एंट्री नहीं दी गई है. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर ही मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. नकल पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए.

परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले बीक्षकों को भी 30 मिनट पहले ड्यूटी के बारे में अवगत कराया जाएगा. कलेक्टर ने बताया प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहेगा. गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. जिला कलेक्टर राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि रीट परीक्षा 2021 की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि जिले में टोटल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम पारी में 21,932 और दूसरी पारी में 17,423 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

वहीं, द्वितीय पारी में 14,380 परीक्षार्थी ऐसे जो प्रथम पारी में भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग को दिशा-निर्देश दिए हैं. रोडवेज बसों के संचालन से परीक्षार्थियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवागमन के लिए निजी बसों का भी अधिग्रहण किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर भी रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें : कोटा : रीट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों काे नहीं मिल रही बसें, ट्रैफिक सिस्टम चरमराया

उन्होंने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद भी परीक्षार्थियों के जाने की व्यवस्था की जाएगी. करुणा प्रोटोकॉल के मुताबिक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. मोबाइल फोन एवं मास्क को भी एंट्री नहीं दी गई है. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर ही मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. नकल पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए.

परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले बीक्षकों को भी 30 मिनट पहले ड्यूटी के बारे में अवगत कराया जाएगा. कलेक्टर ने बताया प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहेगा. गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.