धौलपुर. सरमथुरा थाना इलाके के बरौली गांव के पास जंगल में हुई रामचंद्र की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है. मृतक के दोस्त बबलू ने ही शराब के नशे में अश्लील फोटो आदान-प्रदान करने को लेकर पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या की थी. स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर साइबर सेल की मदद से आरोपी को दबोच लिया है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया गत 5 मई को बरौली गांव के पास जंगल में खून से लथपथ अज्ञात डेड बॉडी मिली थी. डेड बॉडी की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया गया. थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. इसके साथ साइबर सेल को मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई. प्रकरण में मृतक के भाई श्याम चंद्र मीणा ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस टीम ने हत्या आरोपी बबलू उर्फ वीरू मीणा पुत्र राधेश्याम मीणा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः रेप के मामले में जेल से बाहर आए युवक की सिर कुचलकर निर्मम हत्या, जंगल में मिला शव
अश्लील फोटो आदान-प्रदान करने को लेकर हुआ था विवादः पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया मृतक रामचंद्र एवं बबलू उर्फ बीरू मीणा में अश्लील फोटो आदान-प्रदान करने को लेकर बहस हुई थी. शराब के नशे में बहस के दौरान बबलू मीणा ने भारी-भरकम पत्थर से रामचंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपी ने वहसीपन की सारी सीमाएं पार करते हुए सिर को पूरी तरह से कुचल दिया था. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.
रेप के मामले में जमानत पर छूटकर आया था रामचंद्रः मृतक रामचंद्र के खिलाफ वर्ष 2020 में दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तत्कालीन समय पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया था. हाल ही में रामचंद्र न्यायालय से जमानत मिलने पर छूट कर आया था. 5 मई को घर से जयपुर के लिए रवाना हुआ था. लेकिन अश्लील फोटो आदान-प्रदान करने के बाद हुए विवाद में दोस्त बबलू उर्फ बीरू मीणा ने उसका सिर कुचल कर निर्मम हत्या कर दी.