ETV Bharat / state

बीजेपी देश के मान-सम्मान और संस्कृति को बचाने का काम कर रही है : राठौड़ - rajasthan

धौलपुर-करौली लोकसभा सीट पर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इस दौरान मिशन 25 पर एकजुट होकर काम करने की बात कही. साथ ही राजेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रेसवार्ता भी की.

प्रेस वार्ता करते हुए राजेंद्र सिंह राठौड़
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 10:26 PM IST

धौलपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को जिलेभर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय भार्गव वाटिका में कार्यशाला आयोजित की. इस दौरान राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा सहित पदाधिकारी और बूथ लेवल पर काम करने वाले लोग मौजूद रहे.

राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार

राठौड़ ने कहा कि चुनाव मोदी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है. भाजपा राजस्थान में 25 में से 25 सीटें जीतकर परचम लहराएगी. महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पार्टी के संकल्प पत्र को जन-जन तक पहुंचाएंगे और राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को भी अवगत कराएंगे. उन्होंने घर-घर पार्टी के संकल्प पत्र को पहुंचाने का आह्वान किया.

वहीं राठौड़ ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह चुनाव स्थानीय मुद्दों का चुनाव नहीं रहा. पूरा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर लड़ा जा रहा है. बीजेपी देश के मान-सम्मान और संस्कृति को बचाने का काम कर रही है. भाजपा राम मंदिर निर्माण पर संभावनाएं तलाशने और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35a को हटाने की बात कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश में कोई कानून ना रहे. पूरे देश में राजस्थान की वर्तमान सरकार ही ऐसी सरकार है, जिसने आयुष्मान योजना लागू नहीं की. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता.

राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 1 लाख तक का किसानों को मिलने वाला जीरो इंटरेस्ट पर कर्ज देने का संकल्प किया है. उसके अलावा 60 साल के आयु वाले किसानों और दुकानदारों को पेंशन देने की बात कही है. वहीं जीएसटी में 10 लाख तक का बीमा देने की घोषणा की है. सैनिक अगर सेना से रिटायर होता है तो उसकी इच्छा के मुताबिक पुनर्वास देने की बात कही है.

इसके अलावा केंद्र सरकार की पहली ऐसी स्कीम रही है, जिसमें उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, मेक इन इंडिया और मुद्रा बैंक लोन योजना इन योजनाओं को दोहराने का काम करेंगे. राठौड़ ने कहा की घोषणा पत्र में सबसे बड़ी बात है कि साल 2022 तक हर आदमी के पास छत होगी. किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. हर घर में स्वच्छ पानी मिलेगा.
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संकल्प पत्र के माध्यम से सिद्ध कर दिया कि तुष्टीकरण की नीति के कारण वह हिंदुस्तान के अंदर से उस कानून को वापस लेना चाहते हैं, जिससे आतंकवाद खत्म ना हो. राठौड़ ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की कलई खुल चुकी है. दफ्तर में किसानों की कर्जा माफ करने की बात कही थी. यह बात कपोल- कल्पित साबित हुई है और युवाओं को 35 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कपोल-कल्पित साबित रही.

केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया 10 प्रतिशत आरक्षण इससे भी गरीबों को वंचित रखा गया है. पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. राजस्थान के पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार बिल पास के लिए भटक रहे हैं. ट्रेजरी से उनके बिल पास नहीं हो रही है. गहलोत सरकार हर वादे और हर मोर्चे पर विफल रही है. 100 दिन का सरकार का एक आरोप पत्र भी जारी किया है. इन सब को देखते हुए राजस्थान प्रदेश में एक बार मिशन 25 पूरा करेगा. मोदी के चेहरे पर समूची भारतीय जनता पार्टी समूचे देश में चुनाव लड़ रही है.

मीडिया से रूबरू होते हुए राठौड़ ने कहा धारा 370 एवं 351 हटाने सहित निश्चित तौर पर इस घोषणापत्र में पूर्ववर्ती घोषणाओं को दोहराया गया है. कुछ बातें स्थिति और परिस्थिति के कारण नहीं हो सकती और पूरा लंबा रोड मैप है. राम मंदिर मुद्दे पर राठौड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक उच्चस्तरीय समिति बनाकर सभी पक्षों से बात कर समाधान निकालने का आदेश दिया है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है और हल निकालने के प्रयास कर रही है.

धौलपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को जिलेभर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय भार्गव वाटिका में कार्यशाला आयोजित की. इस दौरान राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा सहित पदाधिकारी और बूथ लेवल पर काम करने वाले लोग मौजूद रहे.

राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार

राठौड़ ने कहा कि चुनाव मोदी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है. भाजपा राजस्थान में 25 में से 25 सीटें जीतकर परचम लहराएगी. महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पार्टी के संकल्प पत्र को जन-जन तक पहुंचाएंगे और राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को भी अवगत कराएंगे. उन्होंने घर-घर पार्टी के संकल्प पत्र को पहुंचाने का आह्वान किया.

वहीं राठौड़ ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह चुनाव स्थानीय मुद्दों का चुनाव नहीं रहा. पूरा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर लड़ा जा रहा है. बीजेपी देश के मान-सम्मान और संस्कृति को बचाने का काम कर रही है. भाजपा राम मंदिर निर्माण पर संभावनाएं तलाशने और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35a को हटाने की बात कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश में कोई कानून ना रहे. पूरे देश में राजस्थान की वर्तमान सरकार ही ऐसी सरकार है, जिसने आयुष्मान योजना लागू नहीं की. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता.

राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 1 लाख तक का किसानों को मिलने वाला जीरो इंटरेस्ट पर कर्ज देने का संकल्प किया है. उसके अलावा 60 साल के आयु वाले किसानों और दुकानदारों को पेंशन देने की बात कही है. वहीं जीएसटी में 10 लाख तक का बीमा देने की घोषणा की है. सैनिक अगर सेना से रिटायर होता है तो उसकी इच्छा के मुताबिक पुनर्वास देने की बात कही है.

इसके अलावा केंद्र सरकार की पहली ऐसी स्कीम रही है, जिसमें उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, मेक इन इंडिया और मुद्रा बैंक लोन योजना इन योजनाओं को दोहराने का काम करेंगे. राठौड़ ने कहा की घोषणा पत्र में सबसे बड़ी बात है कि साल 2022 तक हर आदमी के पास छत होगी. किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. हर घर में स्वच्छ पानी मिलेगा.
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संकल्प पत्र के माध्यम से सिद्ध कर दिया कि तुष्टीकरण की नीति के कारण वह हिंदुस्तान के अंदर से उस कानून को वापस लेना चाहते हैं, जिससे आतंकवाद खत्म ना हो. राठौड़ ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की कलई खुल चुकी है. दफ्तर में किसानों की कर्जा माफ करने की बात कही थी. यह बात कपोल- कल्पित साबित हुई है और युवाओं को 35 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कपोल-कल्पित साबित रही.

केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया 10 प्रतिशत आरक्षण इससे भी गरीबों को वंचित रखा गया है. पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. राजस्थान के पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार बिल पास के लिए भटक रहे हैं. ट्रेजरी से उनके बिल पास नहीं हो रही है. गहलोत सरकार हर वादे और हर मोर्चे पर विफल रही है. 100 दिन का सरकार का एक आरोप पत्र भी जारी किया है. इन सब को देखते हुए राजस्थान प्रदेश में एक बार मिशन 25 पूरा करेगा. मोदी के चेहरे पर समूची भारतीय जनता पार्टी समूचे देश में चुनाव लड़ रही है.

मीडिया से रूबरू होते हुए राठौड़ ने कहा धारा 370 एवं 351 हटाने सहित निश्चित तौर पर इस घोषणापत्र में पूर्ववर्ती घोषणाओं को दोहराया गया है. कुछ बातें स्थिति और परिस्थिति के कारण नहीं हो सकती और पूरा लंबा रोड मैप है. राम मंदिर मुद्दे पर राठौड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक उच्चस्तरीय समिति बनाकर सभी पक्षों से बात कर समाधान निकालने का आदेश दिया है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है और हल निकालने के प्रयास कर रही है.

Intro:लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर के भाजपाइयों की हुई कार्यशाला आयोजित, राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को जीत का दिया मंत्र,
करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के धौलपुर जिले में आज लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के जिले भर के नेताओं की कार्यशाला स्थानीय भार्गव वाटिका में आयोजित हुई। बैठक में राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ और भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को बूथ लेवल की जिम्मेदारी दी गई और जीत का मंत्र दिया ।पूर्व मंत्री राठौड़ ने कहा कि चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है । हमें राजस्थान में 25 में से 25 सीटें जीतकर परचम लहराना है ।संगठन के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पार्टी के संकल्प पत्र को जन-जन तक पहुंचाएं और राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को भी अवगत कराएं। शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर तक नरेंद्र मोदी के संकल्प पत्र को पहुंचाएं ।कार्यशाला में भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद डॉ मनोज राजोरिया सहित जिलेभर के सैकड़ों की तादात में भाजपाई मौजूद रहे।


Body:राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह चुनाव स्थानीय मुद्दों का चुनाव नहीं रहा पूरा चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर लड़ा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी देश के मान-सम्मान और संस्कृति को बचाने का काम कर रही है ।भाजपा राम मंदिर निर्माण पर संभावनाएं तलाशने और जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35a को हटाने की बात कर रही है। राठौर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है। कि देश में कोई कानून नहीं रहे ।पूरे देश में राजस्थान प्रदेश की ऐसी सरकार है ।जिसने आयुष्मान योजना लागू नहीं की। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 1 लाख तक का किसानों को मिलने वाला जीरो इंटरेस्ट पर देने का संकल्प किया है ।उसके अलावा 60 वर्ष के आयु वाले किसान और दुकानदारों को पेंशन देने की बात कही है ।वही जीएसटी में 10 लाख तक का बीमा देने की घोषणा की है ।सैनिक अगर सेना से रिटायर होता है ।तो उसकी इच्छा के मुताबिक पुनर्वास देने की बात कही है। इसके अलावा केंद्र सरकार की पहली ऐसी स्कीम रही है ।जिसमें उज्जवला योजना स्वच्छ भारत मिशन योजना मेक इन इंडिया मुद्रा बैंक लोन योजना इन योजनाओं को दोहराने का काम करेंगे। राठौर ने कहा की घोषणापत्र में सबसे बड़ी बात 2022 तक हर आदमी के पास छत होगी ।किसान की आमदनी दोगुनी होगी ।हर घर में स्वच्छ पानी मिलेगा ।उज्जवल हिंदुस्तान के साथ अपना घोषणापत्र रखा है ।हिंदुस्तान विश्व का सिरमौर बनेगा। संकल्प पत्र जनता को समर्पित किया है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संकल्प पत्र के माध्यम से सिद्ध कर दिया कि तुष्टीकरण की नीति के कारण वह हिंदुस्तान के अंदर से उस कानून को वापस लेना चाहते हैं। जिससे आतंकवाद खत्म ना हो। राठौर ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की कलई खुल चुकी है ।दफ्तर में किसानों की कर्जा माफ करने की बात कही थी। यह बात कपोल कल्पित साबित हुई है ।और युवाओं को 35 सो रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कपोल कल्पित साबित रही ।केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया 10% आरक्षण इससे भी गरीबों को वंचित रखा गया है। पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है ।राजस्थान के पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार बिल पास के लिए भटक रहे हैं। ट्रेजरी से उनके बिल पास नहीं हो रही है। गहलोत सरकार हर वादे और हर मोर्चे पर विफल रही है। हमने 100 दिन का सरकार का एक आरोप पत्र भी जारी किया है ।इन सब को देखते हुए राजस्थान प्रदेश में एक बार मिशन 25 पूरा करेगा। नरेंद्र मोदी के चेहरे पर समूची भारतीय जनता पार्टी समूचे देश में चुनाव लड़ रही है।


Conclusion:मीडिया से रूबरू होते हुए राठौर ने कहा धारा 370 एवं 351 हटाने सहित निश्चित तौर पर इस घोषणापत्र में पूर्ववर्ती घोषणाओं को दोहराया गया है कुछ बातें स्थिति और परिस्थिति के कारण नहीं हो सकती और पूरा लंबा रोड मैप है। राम मंदिर मुद्दे पर राठौर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक उच्चस्तरीय समिति बनाकर सभी पक्षों से बात कर समाधान निकालने का आदेश दिया है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है और हल निकालने के प्रयास कर रही है। रोजगार के मुद्दे पर राठौर ने कहा कि पहले भी हमारा यह वाला वादा नहीं था कि 2 करोड़ रोजगारगो को सरकारी नौकरी मिलेगी ।आज मुद्रा लोन के माध्यम से पूरे राजस्थान में लगभग 32 लाख नौजवानों ने रोजगार प्राप्त किया है ।काले धन के सवाल पर कहा कि सबसे बड़ा प्रहार मोदी सरकार ने काले धन पर किया है। पहली बार नोटबंदी करने का साहस किसी ने दिखाया है। तो वह सिर्फ नरेंद्र मोदी ने दिखाया है।
1- वॉइस ओवर के साथ प्रेस वार्ता
2- प्रेस वार्ता राजेंद्र सिंह राठौर
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.