धौलपुर. जिला प्रभारी एवं खेल मंत्री अशोक चांदना (District Incharge and Sports Minister Ashok Chandna) सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंच रहे हैं. मंत्री जिले के सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे. प्रशासन के साथ संवाद कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लेंगे.
यह भी पढ़ें -खेल मंत्री अशोक चांदना पहुंचे एसएमएस स्टेडियम, तीरंदाजी में आजमाए हाथ
सर्किट हाउस में जन सुनवाई कार्यक्रम
मंत्री चांदना के निजी सचिव प्रहलाद यादव ने बताया धौलपुर जिले का एक दिवसीय दौरा रहेगा. उन्होंने बताया सर्किट हाउस में आमजन के साथ जन सुनवाई कार्यक्रम किया जाएगा. उसके बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं संगठन पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा. प्रशासन के साथ बैठक लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया जाएगा. उसके अलावा प्रशासन गांव के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan 2021) की समीक्षात्मक जायजा लिया जाएगा. देर शाम राजधानी जयपुर के लिए रवाना होंगे.
12 दिसंबर को होने वाली सभा को लेकर कवायद
जिला प्रभारी एवं खेल मंत्री अशोक चांदना प्रमुख रूप से संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं नेताओं से मुलाकात करेंगे. 12 दिसंबर को राजधानी जयपुर में कांग्रेस की महारैली (Congress Rally In Jaipur) का आयोजन किया जाएगा. जिसमे अधिक से अधिक लोग रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे. उसे लेकर कांग्रेस के सभी विधायकों एवं अन्य नेताओं के साथ रणनीति बनाई जाएगी. जिला प्रभारी एवं खेल मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट चुका है.