धौलपुर. जिले के लिए 842 करोड़ की लागत से स्वीकृत की गई काली तीर परियोजना पर जोरदार सियासत देखने को मिल रही है. बीजेपी के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने काली तीर परियोजना का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था. इस बीच बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा और सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को झूठा और वाहवाही लूटने का नेता बताते हुए परियोजना का श्रेय खुद को दिया है.
भाजपा पार्टी के नेताओं को शर्म नहीं : विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने क्षेत्रीय सांसद मनोज राजोरिया पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वह सबसे पीछे रहते हैं और पीछे की रोटी उन्होंने खाई है. क्षेत्रीय सांसद कोरोना खत्म होने के बाद अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा चंबल नदी में बाढ़ आने के बाद जब नदी उतार पर होती है, तब बाढ़ के हालातों का जायजा लेने पहुंचते हैं. भाजपा पार्टी के नेताओं को शर्म नहीं रही है.
पढ़ें. गिर्राज सिंह मलिंगा का आरोप: पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर रुकवाना चाहते हैं विकास कार्य
काली तीर परियोजना का मुद्दा पुराना : विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि काली तीर परियोजना का मुद्दा उन्होंने वर्ष 2011 में उठाया था. तत्कालीन समय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं थे. उन्होंने कहा सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेनी चाहिए कि काली तीर परियोजना का मुद्दा किसने उठाया था और इसकी क्या जरूरत रही थी. विधायक मलिंगा ने कहा कि वर्ष 2012-13 में उन्होंने एक्सईएन और एईएन के माध्यम से सर्वे कराया था.
रोहित बोहरा पर भी साधा निशाना : विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने अपनी पार्टी और राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजाखेड़ा विधायक ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कोई भी पानी की व्यवस्था नहीं की है, ऐसे में वो पानी का सपना किस लिए देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजाखेड़ा में आंगई डैम से पानी सप्लाई किया जाएगा, जबकि उसकी भराव क्षमता बहुत कम है.
किसानों को गुमराह कर रहे : उन्होंने दावा किया कि बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भरसक मेहनत करने के बाद भी किसानों को पानी पहुंचाने में असमर्थ रहा हूं. इसके बावजूद धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह के क्षेत्र के गांव भी सिंचाई के लिए पानी से अछूते रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि चंबल लिफ्ट परियोजना का पानी बाड़ी, बसेड़ी और धौलपुर विधानसभा क्षेत्र को ही पूरा नहीं मिल सकता है. ऐसे में राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पानी कभी नहीं पहुंच सकता. विधायक रोहित बोहरा किसानों को गुमराह कर रहे हैं.
पढ़ें. बाड़ी के पूर्व बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी पर लगाए आरोप, विधायक मलिंगा पर भी साधा निशाना
60 साल तक तक जनता को किया गुमराह : विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने विधायक रोहित बोहरा और उनके पिता पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्होंने 60 साल तक राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को सिर्फ गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि रोहित बोहरा और इनके पिता को झूठी वाहवाई लूटने की आदत है. रोहित बोहरा नए नेता बने हैं, ऐसे में जनता को सपने दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के बगल से चंबल नदी निकल रही है. अगर रोहित बोहरा किसानों के हितैषी हैं तो वहां भी प्रोजेक्ट बनवा सकते हैं.
रोहित को नहीं मालूम काली तीर स्थान कहां : विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि काली तीर परियोजना पर सियासत करने वाले नेताओं को बिल्कुल भी नहीं पता है कि यह स्थान है कहां. उन्होंने कहा कि अखबार में खबर आने और फोटो खिंचवा कर वाहवाही लूटने से कुछ नहीं होता है. विधायक रोहित बोहरा को जानकारी लेनी चाहिए, लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने मचकुंड के विकास के लिए राशि स्वीकृत कराई थी, इसका श्रेय भी विधायक रोहित बोहरा ले रहे थे.
पढ़ें. कांग्रेस विधायक पर धमकी देने का आरोप, एसई ने अधिकारियों को लिखा पत्र, मलिंगा ने किया इनकार
एनएच 11B का कराएं जीर्णोद्धार : विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया अगर वाकई विकास पुरुष हैं तो एनएच 11B का जीर्णोद्धार कराएं. मौजूदा वक्त में एनएच 11b पूरी तरह से जर्जर और खस्ताहाल हो चुका है. हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं. दुर्घटनाओं की वजह से सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं. अगर सांसद जनता के सच्चे हितैषी और जनसेवक हैं तो इस सड़क मार्ग का जीर्णोद्धार कराएं.
50 हजार लोगों की सभा को करेंगे संबोधित : विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि कृषि उपज मंडी बाड़ी में मुख्यमंत्री की ओर से विशाल सभा को संबोधित किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा क्षेत्र के 50 हजार से अधिक लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचेंगे. सभा की तैयारियों को लेकर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जायजा लिया है. टेंट, पार्किंग स्थल और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.