ETV Bharat / state

Dholpur Police Action : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, तीन दिन में 33 लाख 50 हजार कैश बरामद

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. धौलपुर में पुलिस ने एक बार फिर कार से 3 लाख रुपये बरामद किया है. जबकि पिछले तीन दिनों पुलिस ने कुल 33 लाख 50 रुपये कैश किया बरामद किया है.

Cash Seizure in Dholpur
Cash Seizure in Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 1:25 PM IST

धौलपुर. राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर धौलपुर पुलिस प्रशासन आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के लिए बॉर्डर समेत जिलेभर में नाकाबंदी कर रही है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी करते हुए लगातार तीन दिन में 33 लाख 55 हजार रुपये बरामद किया है. पुलिस ने तीन लोगों को भी पूछताछ के लिए राउंडअप किया है. पुलिस ने अलग-अलग तीन वाहनों से 28 लाख, ढाई लाख और तीन लाख रुपये बरामद कर आयकर विभाग की टीम को सूचित कर दिया है. आयकर विभाग की टीम बरामद की गई राशि को लेकर जांच में जुटी है.

धौलपुर शहर पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना में अवैध शराब, तस्करी, अवैध हथियार और अवैध धनराशि को लेकर बॉर्डर समेत जिलेभर में नाकाबंदी की जा रही है. आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही हैं, साथ ही चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भय मुक्त संपन्न कराने के लिए पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ें : Cash Seizure in Dholpur : धौलपुर में दो वाहनों से 30.50 लाख रुपए कैश बरामद, आयकर टीम कर रही है जांच पड़ताल

पुलिस उप अधीक्षक सांखला ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान दो दिन पहले एक गाड़ी की तलाशी के दौरान 28 लाख रुपये की राशि बरामद की और इसके बाद एक और कार से ढाई लाख रुपये की राशि बरामद की गई. वहं, शुक्रवार रात में एक कार की तलाशी के दौरान तीन लाख रुपये की राशि बरामद की गई है. लगातार तीन दिन में तीन वाहनों से साढ़े तैतीस लाख रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान वाहन मालिकों ने बरमाद राशि के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया है, जिसके बाद पुलिस ने तीनों वाहन मालिकों को पूछताछ के लिए राउंडअप कर आयकर विभाग की टीम को सूचित किया है. आयकर विभाग की टीम बरामद की गई राशि को लेकर जांच में जुटी है.

धौलपुर. राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर धौलपुर पुलिस प्रशासन आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के लिए बॉर्डर समेत जिलेभर में नाकाबंदी कर रही है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी करते हुए लगातार तीन दिन में 33 लाख 55 हजार रुपये बरामद किया है. पुलिस ने तीन लोगों को भी पूछताछ के लिए राउंडअप किया है. पुलिस ने अलग-अलग तीन वाहनों से 28 लाख, ढाई लाख और तीन लाख रुपये बरामद कर आयकर विभाग की टीम को सूचित कर दिया है. आयकर विभाग की टीम बरामद की गई राशि को लेकर जांच में जुटी है.

धौलपुर शहर पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना में अवैध शराब, तस्करी, अवैध हथियार और अवैध धनराशि को लेकर बॉर्डर समेत जिलेभर में नाकाबंदी की जा रही है. आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही हैं, साथ ही चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भय मुक्त संपन्न कराने के लिए पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ें : Cash Seizure in Dholpur : धौलपुर में दो वाहनों से 30.50 लाख रुपए कैश बरामद, आयकर टीम कर रही है जांच पड़ताल

पुलिस उप अधीक्षक सांखला ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान दो दिन पहले एक गाड़ी की तलाशी के दौरान 28 लाख रुपये की राशि बरामद की और इसके बाद एक और कार से ढाई लाख रुपये की राशि बरामद की गई. वहं, शुक्रवार रात में एक कार की तलाशी के दौरान तीन लाख रुपये की राशि बरामद की गई है. लगातार तीन दिन में तीन वाहनों से साढ़े तैतीस लाख रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान वाहन मालिकों ने बरमाद राशि के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया है, जिसके बाद पुलिस ने तीनों वाहन मालिकों को पूछताछ के लिए राउंडअप कर आयकर विभाग की टीम को सूचित किया है. आयकर विभाग की टीम बरामद की गई राशि को लेकर जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.