ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: विधायक शोभारानी कुशवाहा को ग्रामीणों ने घेरा, जनसंपर्क के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा - विधायक शोभारानी कुशवाहा

धौलपुर विधानसभा में विधायक शोभारानी कुशवाहा को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने विधायक पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है.

Villagers protest against Shobha Rani Kushwaha
विधायक शोभारानी कुशवाहा को ग्रामीणों ने घेरा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 4:11 PM IST

धौलपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विधानसभा क्षेत्र के बदरिका गांव में विधायक शोभा रानी कुशवाहा एवं उनके समर्थकों को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. विधायक के सामने ग्रामीण बोले जो शोभारानी को हरायेगा, उसको वोट करेंगे.

विधायक शोभारानी कुशवाहा एवं ग्रामीणों के बीच हुई नोक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बदरिका का बताया जा रहा है. रविवार को धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाहा बदरिका गांव में समर्थकों को साथ लेकर जनसंपर्क करने गई हुई थी. गांव में पहुंचकर जैसे ही विधायक शोभारानी कुशवाहा ने जनसंपर्क शुरू किया, तो भारी तादात में ग्रामीणों ने लामबंद होकर उन्हें घेर लिया. स्थानीय ग्रामीण ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

पढ़ें: Dholpur Tazia Accident : विधायक शोभारानी कुशवाह ने समझाइश कर शांत कराया मामला, कलेक्टर ने जेईएन और लाइनमैन को किया सस्पेंड, 2 कांस्टेबल भी निलंबित

ग्रामीणों ने विधायक को कहा कि दो बार आप विधायक रह चुकी हैं. 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान गांव के अंदर कोई भी विकास का काम नहीं कराया है. इतना ही नहीं चुनाव जीतने के बाद आपने गांव बदरिका की तरफ मुडकर भी नहीं देखा है. अब आप गांव में किस मुंह से वोट मांगने आई हुई है. भारी तादात में ग्रामीण लामबंद होकर विधायक शोभारानी कुशवाहा को खरी खोटी सुनाने लग गए. विधायक द्वारा ग्रामीणों को समझाने का भी प्रयास किया गया. लेकिन ग्रामीणों ने हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया. मौके पर ग्रामीण और विधायक के बीच तीखी नोंक झोंक भी देखने को मिली है.

पढ़ें: धौलपुर सीट पर शोभारानी मारेंगी 'हैट्रिक' या वोट बैंक में लगेगी 'सेंध', मैदान पर है कई दावेदारों की नजर

आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक के मुंह पर ही बोल दिया जो तुमको हरायेगा उसे वोट करेंगे. उधर मामले को लेकर जब विधायक शोभारानी कुशवाहा से जानकारी लेनी चाहिए, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. विधायक के प्रतिनिधि उपेंद्र कुशवाहा से भी मुलाकात करने की कोशिश की गई. लेकिन मामले को लेकर विधायक एवं उसका प्रतिनिधि बोलने को तैयार नहीं है. विधायक एवं ग्रामीणों के बीच हुई तीखी नोक-झोंक एवं विधायक को घेरने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

धौलपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है. धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विधानसभा क्षेत्र के बदरिका गांव में विधायक शोभा रानी कुशवाहा एवं उनके समर्थकों को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. विधायक के सामने ग्रामीण बोले जो शोभारानी को हरायेगा, उसको वोट करेंगे.

विधायक शोभारानी कुशवाहा एवं ग्रामीणों के बीच हुई नोक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बदरिका का बताया जा रहा है. रविवार को धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाहा बदरिका गांव में समर्थकों को साथ लेकर जनसंपर्क करने गई हुई थी. गांव में पहुंचकर जैसे ही विधायक शोभारानी कुशवाहा ने जनसंपर्क शुरू किया, तो भारी तादात में ग्रामीणों ने लामबंद होकर उन्हें घेर लिया. स्थानीय ग्रामीण ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

पढ़ें: Dholpur Tazia Accident : विधायक शोभारानी कुशवाह ने समझाइश कर शांत कराया मामला, कलेक्टर ने जेईएन और लाइनमैन को किया सस्पेंड, 2 कांस्टेबल भी निलंबित

ग्रामीणों ने विधायक को कहा कि दो बार आप विधायक रह चुकी हैं. 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान गांव के अंदर कोई भी विकास का काम नहीं कराया है. इतना ही नहीं चुनाव जीतने के बाद आपने गांव बदरिका की तरफ मुडकर भी नहीं देखा है. अब आप गांव में किस मुंह से वोट मांगने आई हुई है. भारी तादात में ग्रामीण लामबंद होकर विधायक शोभारानी कुशवाहा को खरी खोटी सुनाने लग गए. विधायक द्वारा ग्रामीणों को समझाने का भी प्रयास किया गया. लेकिन ग्रामीणों ने हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया. मौके पर ग्रामीण और विधायक के बीच तीखी नोंक झोंक भी देखने को मिली है.

पढ़ें: धौलपुर सीट पर शोभारानी मारेंगी 'हैट्रिक' या वोट बैंक में लगेगी 'सेंध', मैदान पर है कई दावेदारों की नजर

आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक के मुंह पर ही बोल दिया जो तुमको हरायेगा उसे वोट करेंगे. उधर मामले को लेकर जब विधायक शोभारानी कुशवाहा से जानकारी लेनी चाहिए, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. विधायक के प्रतिनिधि उपेंद्र कुशवाहा से भी मुलाकात करने की कोशिश की गई. लेकिन मामले को लेकर विधायक एवं उसका प्रतिनिधि बोलने को तैयार नहीं है. विधायक एवं ग्रामीणों के बीच हुई तीखी नोक-झोंक एवं विधायक को घेरने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.