धौलपुर. कांग्रेस की चौथी सूची में बसेड़ी से वर्तमान विधायक व एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काटकर पूर्व में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके संजय जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं बाड़ी विधानसभा से लगातार तीन बार चुनाव जीतने वाले विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के टिकट को होल्ड पर रखा गया है. इसके चलते मलिंगा प्रचार छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए.
सरकार बचाने का सिला मिला: मंगलवार सुबह से ही बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के टिकट कटने की सूचना विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. सूची जारी होने के दौरान बैरवा ने ईटीवी भारत से दूरभाष पर बातचीत में कहा कि उन्हें सरकार बचाने का ऐसा सिला मिलेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी. बैरवा ने कहा कि मौजूद किसी भी विधायक और मंत्री के टिकट नहीं कटे हैं. यहां तक कि कांग्रेस के सिंबल पर पिछली बार चुनाव हारने वाले किसी भी प्रत्याशी का टिकट नहीं काटा गया. उनका टिकट कटना गहलोत सरकार को बचाने का इनाम है.
बाड़ी में टिकटों को लेकर भगदड़ की स्थिति: बाड़ी विधानसभा में चुनावी समर में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों का किसी भी पार्टी के द्वारा टिकट अभी तक फाइनल नहीं किया गया है. सभी पार्टियों ने वेट एंड वॉच की स्थिति बना कर रखी हुई है. मंगलवार शाम को कांग्रेस पार्टी की चौथी सूची में 56 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए. उनमें खिलाड़ी लाल बैरवा की टिकट काटकर संजय जाटव को दी गई है.
पढ़ें: Rajasthan : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
प्रचार छोड़ मलिंगा आलाकमान से मिलने रवाना: कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई चौथी सूची में बैरवा का नाम कटने और पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरें आने के बाद मलिंगा चुनाव प्रचार छोड़ आलाकमान से मिलने के लिए रवाना हो गए. सूत्रों की मानें तो दिल्ली से राजस्थान की सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जा रहे हैं. मलिंगा ने सप्ताह पूर्व चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी थी, लेकिन चौथी सूची में नाम नहीं आने की वजह से चुनाव प्रचार को बीच में छोड़ मलिंगा आलाकमान से मिलने देर शांय दिल्ली रवाना हो गए.